भारत ने सूर्य का परीक्षण करने के लिए अपना Aditya L1 भेज दिया है
चाँद को फ़तेह करने के बाद अब भारत का लक्ष्य सूरज को फ़तेह करने का है
जैसे ही आदित्य ने उड़ान भरी लोगो ने भारत माता इ जय के नारे लगाये
इस लांच को देखने के लोग दूर दूर से आये हुए थे
आदित्य धरती से तक़रीबन 15 लाख किलोमीटर जा कर सूरज का अध्ययन करेंगा
अभी तक सिर्फ नासा का स्पेस क्राफ्ट वहा तक पहुचा है
ऐसा करने वाला भारत दूसरा देश बन जायेंगा
सफलतापूर्वक इस लांच के लिए मोदी ने भी भारत को बधाई दी है