हरियाणा के रहने वाले पवन को अब तक 10 बार सापो ने काटा है
इसके बावजूद भी उन्होंने आज तक 5 हजार से ऊपर सापो की जान बचाई है
हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पवन सापो को बचाने का काम करते है
पवन सापो को बचाने का काम 10 साल से कर रहे है और अब तक कई साप पकड़ चुके है
पवन साप पकड़ते समय सापो को जरा सा भी नुकसान नहीं देते बहुत दयाभाव रखते है
साप पकड़ते समय उन्हें कई बार साप डस चुके है लेकिन फिर भी जनून कम नहीं हुआ
जब साप लोगो के घर में आ जाते है तब पवन को पकड़ने के लिए बुलाया जाता है
जब भी उनके सामने कोई साप को मारने की कोशिश करता है तो वो मारने नहीं देते