Nexon और XUV300 छोड़ लोग ले रहे है ये SUV जानिये क्यों

Spread the love

Hyundai Venue N-Line  : आज के समय में हर कोई अपने पसंद की वाहन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है। जहां कंपनिया भी आए दिनों कोई ना कोई नई गाड़ियां मार्केट में लॉन्च कर रही है। वही वर्तमान समय में कॉम्पैक्ट और माइक्रो एसयूवी की खरीदारी में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन सबके पीछे का मुख्य वजह यह है आज कल के नौजवानों इन नई गाड़ियों के प्रति काफी रुझान दिखा रहे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 60 से 65 पर्सेंट नई गाड़ियों को खरीदने में वो लोग है जिनकी उम्र 40 वर्ष के कम की है।



वहीं सेडान या हैचबैक 35 के उम्र के आसपास के ग्राहक इसे लेने में काफी हद तक दिलचस्पी दिखा रहे है। हालांकि, एसयूवी गाड़ियों में काफी कंफर्ट देखने को मिल रहा है, जहां लोग इसे खरीदना काफी पसंद कर रहे है। अब ऐसे में महिंद्रा एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी गाड़ियों की मार्केट में मांग काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। अब इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे वाहन के बारे में बताने वाले है। जिसके बारे में जानने के बाद आपको भी उसे लेने की दिलचस्पी होगी। तो आइए जानते है इस शानदार कार के बारे में।



जबरदस्त डिज़ाइन में मार्केट में आई Hyundai Venue N-Line 



यह वाहन दिखने में खूबसूरत के साथ -साथ बेहद आरामदायक भी है। इतना ही नहीं कम बजट में बढ़िया क्वालिटी के साथ जबदस्त लुक में आती है। यही वजह है कि नौजवान इस वाहन को लेना काफी पसंद कर रहे है। वही इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स और परफोरर्मेंस के कारण से ग्राहक इसे नेक्सान और एसयूवी 300 से भी अधिक लाईक कर रहे है।


देश के युवा पीढ़ी एसयूवी हुंडई वेन्यू एन-लाइन जिसे काफी पसंद कर रहे है। जिसमें कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ हटके फीचर्स व परफॉरमेंस है। वेन्यू एन-लाइन को अब एडीएस सेफ्टी फीचर्स का अपडेट भी है। जहां देश में हुंडई वेन्यू ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। यह कार 12 लाख रुपए से 13.81 लाख रुपए तक एक्स-शोरूम, दिल्ली में इस कीमत पर उपलब्ध है।

वही वेन्यू एन लाईन की एक्स-शोरूम कीमत, जिसमे एन 6 एमटी की कीमत 11,99,900 रुपये है। एन 6 एमटी डुअल टोन की कीमत 12,14,900 रुपये है। एन 8 एमटी की कीमत 12,95,900 रुपये है। एन 8 एमटी डुअल टोन की कीमत 13,10,900 रुपये है। एन 6 डीसीटी की कीमत 12,79,500 रुपये है। एन 6 डीसीटी डुअल टोन की कीमत 12,94,500 रुपये है। एन 8 डीसीटी की कीमत 13,74,800 रुपये है। जबकि एन 8 डीसीटी डुअल टोन की कीमत 13,89,800 रुपये है।

hyundai
hyundai



शानदार फीचर्स से लैस है यह कार



वही हुंडई वेन्यू एन-लाइन में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। जो 120 बीएचपी की पॉवर व 172 एनएम का टॉर्क देते है। यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के संग आती है। वही एन-लाइन वेरिएंट में यह एसयूवी कार तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको व स्पोर्ट के संग आती है।



ग्राहकों की बनी सबसे शानदार वाहन



वही इस वाहन में कनेक्टेड कार तकनीकी के संग 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक डैश कैम, एलेक्सा व गूगल वॉयस असिस्टेंट देते है। वही सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट व एयर प्यूरीफायर जैसे कई अन्य बेहतरीन फीचर्स है।

ये भी पढ़ेइस बोलेरो गाड़ी को देख लोग हो रहे हैरान , होशियार से होशियार आदमी भी नहीं पकड पाया चालाकी

वेन्यू एन-लाइन के नए एन 8 वेरिएंट को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का अपडेट दिया गया है। जहां अब यह कार एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आ रहे है। वहीं इसमें ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलो असिस्ट, हाई बीम असिस्ट व लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट भी इस कार में है। जिसे ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top