Maruti Celerio : भारत में कार के कारोबार में काफी ज्यादा कंपटीशन हो गया है एक समय भारतीय मार्केट में मारुति कंपनी राज करती थी लेकिन अब दूसरी गाड़ियों के आने से इस इनका रुझान कुछ काम हो गया है. लेकिन अब मारुति कंपनी ने भी अपनी कमर कस ली है और एक के बाद एक नई और बढ़िया गाड़ी मार्केट में लेकर आ रही है. इसी क्रम में मारुति ने Maruti Celerio गाड़ी बाजार में उतार दी है जिसके कारण दूसरी सभी गाड़ियां चारों खाने पस्त दिखाई दे रही हैं. इस गाड़ी में बहुत ही ज्यादा जबरदस्त इंजन लगा हुआ है और भी बहुत से गजब के फीचर हैं लेकिन इस गाड़ी की कीमत सिर्फ और सिर्फ ₹500000 रखी है .
Maruti Celerio के ये है जबरदस्त फीचर्स
मारुति ने अपनी Maruti Celerio इस गाड़ी में बहुत ही जबरदस्त फीचर दिए हैं इस गाड़ी की कीमत कम होने के बावजूद इसमें वह फीचर है जो लग्जरी गाड़ियों में मिल जाते हैं. इस गाड़ी में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले साथ ही साथ एप्पल यूजर के लिए एप्पल प्ले और एंड्रॉयड यूजर के लिए एंड्राइड ऑटो जैसी सुविधा दी गई है. अगर आप पहाड़ों में जाने के शौकीन है तो इस गाड़ी में उसका भी विकल्प दिया हुआ है इस गाड़ी में कंपनी ने हिल असिस्टेंट मोड भी दिया है.
ये भी पढ़े : 30kmpl की एवरेज के साथ लांच कर दी Maruti ने या गाडी , कीमत भी 6 लाख से कम
Maruti Celerio की कीमत
आज के समय में कोई गाड़ी 5 लख रुपए में हो और उसमें जबरदस्त फीचर हो ऐसा तो संभव ही नहीं है लेकिन मारुति ने इस बात को भी संभव बना दिया है. मारुति ने अपनी गाड़ी Maruti Celerio की कीमत बहुत ही काम रखी है और फीचर बहुत ही जबरदस्त रखे हैं जो की एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए खुशी की बात है. इस गाड़ी का लुक देखने में भी बहुत अच्छा है जो की बड़ी गाड़ियों की फीलिंग देता है.
Maruti Celerio माइलेज और फीचर्स
आज के समय में पेट्रोल काफी ज्यादा महंगा है इसलिए लोग ऐसी गाड़ी लेना पसंद करते हैं जो की माइलेज बहुत अच्छी देती हो.Maruti Celerio गाड़ी में आपको लगभग 32 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल सकती है साथ ही साथ इसमें जबरदस्त पेट्रोल इंजन दिया गया है. और अगर आप सीएनजी के शौकीन है तो आपको इस वेरिएंट में भी गाड़ी उपलब्ध हो जाएगी इस गाड़ी के आने के बाद मारुति अपनी फिर से मार्केट में धाक बना सकती है.
Pingback: 30,000 रूपए में घर ले आये Hero की यह चमचमाती बाइक, 70Kmpl का देती है माइलेज।