अब Mahindra Thar लेना हुआ बहुत आसान हो गयी 1.25 लाख रुपये सस्ती

Spread the love

वैसे तो हिंदुस्तान में आज कल बहुत ही ज्यादा लोग कार खरीद रहे है  और लोग ऐसी गाडी लेना चाहते है जो की दिखने में भी अच्छी हो और सस्ती भी हो . लेकिन हिंदुस्तान में एक ऐसी कंपनी है जिसका यहाँ की मार्किट में बहुत दबदबा है और वो कंपनी है महिंद्रा . इस कंपनी की बहुत सी गाडिया मार्किट में आती है लेकिन जिस गाडी की सबसे ज्यादा मांग है उसका नाम है महिंद्रा थार (Mahindra Thar ) . लेकिन ये गाडी थोड़ी महंगी है लेकिन अब आपके लिए ख़ुशी की बात है की कंपनी ने ये गाडी सस्ती कर दी है .

Mahindra Thar हुई 1.25 लाख रूपए सस्ती

महिंद्रा थार आजकल युवा लोगो की सबसे पहली पसंद है और इस गाडी को सभी लोग लेना चाहते है . लेकिन इस गाडी की कीमत थोड़ी सी ज्यादा थी लेकिन अब महिंद्रा कंपनी ने थार को फौज की कैंटीन में भी उपलब्ध करवा दी है . अब इस SUV गाडी को फोजी भाई जब लेंगे तो उनको 28 परसेंट जी एस टी नहीं देना पड़ेंगा बल्कि कंपनी ने उसको 14 परसेंट कर दिया है . पहले इस गाडी की कीमत 15 लाख रुपये थी अब ये गाडी 13 लाख 90 हजार कर दी गयी है .

 

महिंद्रा थार का फीचर और स्पेसिफिकेशन

आपको बता दे की महिंद्रा थार (Mahindra Thar ) दो मॉडल में आती है एक 2WD और 4WD बेज में आती है , जिसमे कई सारे फीचर है . आपको बता दे की 2WD आपको वाइट कलर में मिल जाएँगी साथ ही साथ 2 रियर व्हील को पॉवर मिलेंगी लेकिन 4WD में आपको चारो व्हील को पॉवर मिलेंगी .

ये भी पढ़ेNexon Brezza का खेल खत्म करने आ रही है महिंद्रा की सबसे सस्ती XUV 200

इन गाडियों में आपको आटोमेटिक डोर लॉक और अनलॉक का आप्शन मिल जायेंगा , साथ ही साथ इसमें आपको अच्छा डिस्प्ले भी मिल जायेंगा . साथ ही साथ इस गाडी में आपको हिल असिस्टेंट का आप्शन भी मिल जायेंगा , पीछे की तरफ आपको कैमरे का आप्शन भी मिल जायेंगा . इस गाडी की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये पहाड़ो पर भी आसानी से चल सकती है क्योकि इसके इंजन काफी ज्यादा  स्ट्रोंग है .

Scroll to Top