बाजार में आ गयी जबरदस्त Honda Electric बाइक , जिसके आगे बुलेट भी शरमा जाए

Spread the love

Honda Electric : आज कल लोग कार से ज्यादा बाइक चलाने के शोकिन हो गए है और बाइक बनाने वाली कंपनी में हौंडा कंपनी बहुत ही ज्यादा मशहूर है . आपको बता दे की हौंडा कंपनी स्पोर्ट्स बाइक भी बनाती है और उनकी मोटर साइकिल काफी मशहूर है इसलिए अब कंपनी बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक उतारने वाली है . अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ब्यान नहीं आया है लेकिन फिर भी सूत्रों की तरफ से खबर आ रही है की हौंडा जल्दी ही इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतार देंगी .

 

जबरदस्त होगी हौंडा की इलेक्ट्रिक बाइक

bike

सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसमे ये बताया जा रहा है की जो बाइक कंपनी बाजार में उतारेंगी उसका डिजाईन बिलकुल ही बदला हुआ आयेंगा . ये अंदाजा लगाया जा रहा है की मोटर साइकिल अगले साल यानी 2024 में बाजार में देखने को मिलेंगी . इसकी क्वालिटी यूरोप के देशो की बाइक जैसी होगी और उसमे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी मिलेंगी .

 

हौंडा की जो इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में आने वाला है उसमे 6 वाट की बैटरी देखने को मिलेंगी और इसको चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा . और एक बार ये चार्ज हो जायेंगा तो उसके बाद जो साधारण बाइक होगी वो 150 किलोमीटर तक चली जाएँगी , जो स्पोर्ट्स बाइक होगी वो 200 किलोमीटर तक की रेंज तक जायेंगी .

 

हौंडा की इलेक्ट्रिक बाइक की होगी ये कीमत और फीचर

हौंडा इलेक्ट्रिक  ( Honda Electric ) की बाइक में बहुत से बेहतरीन फीचर होगे तो उसके हिसाब से उसकी कीमत भी वाजिब ही रखी गयी है . एक अंदाजे के अनुसार इसकी कीमत 280 ,000 हजार तक हो सकती है और ये दो वैरिएंट में बाजार में उपलब्ध होगी . कंपनी के अनुसार इस बाइक में आपको लेटेस्ट गेजेट देखने को मिल सकते है जैसे की टाइम , मोबाइल फ़ोन चार्जिंग और साथ ही साथ मैप्स नेविगेशन जैसे सुविधा . इस मोटर साइकिल के बाजार में आने के बाद दूसरी कंपनी की बाइक की मार्किट पीटने की पूरी सम्भावना है .

 

ये भी पढ़ेमाइलेज का बाप कही जाती है bajaj की यह बाइक, मिलता है इतना माइलेज

1 thought on “बाजार में आ गयी जबरदस्त Honda Electric बाइक , जिसके आगे बुलेट भी शरमा जाए”

Comments are closed.