युवक ने मस्ती-मस्ती में नदी में कुदाई महिंद्रा थार, पड़ गए लेने के देने.. देखें वीडियो

Spread the love

महिंद्रा थार देश की सबसे फेमस ऑफ-रोडर कार है. दरअसल देश की युवा पीढ़ी की इस कार के प्रति बढ़ते क्रेज के कारण ही इस कार की एक-एक साल की वेटिंग देखने को मिलती हैं. दरअसल ऑफ-रोडिंग के शौकीन इसे किसी भी अन्य एसयूवी से ज्यादा पसंद करते हैं और इसका प्रमुख कारण यह है कि फिलहाल मार्किट में इसका कोई योग्य प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं.

हाल ही में 5-डोर वाली मारुति जिम्नी लॉन्च के बाद भी थार के प्रति लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ हैं. लेकिन इन दिनों थार की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं. जोकि चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

नदी में फंसी महिंद्रा थार

महिंद्रा थार
महिंद्रा थार

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही वीडियो में एक थार नदी में फंसी हुई नजर आ रही हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि ये कोई दुर्घटना नहीं है. बल्कि गाडी के मालिक ने जानबूझकर इसे नदी पार करके दूसरी तरफ ले जाने की कोशिश की. हालांकि पानी की गहराई और तेज बहाव के कारण एसयूवी वही फंसी हुई है. दरअसल पानी का बहाव इतना तेज हैं कि एसयूवी आगे बढ़ने में सफल नहीं हो पा रही हैं. लेकिन सबसे अच्छी ये रही कि एक अन्य थार की मदद से उसे बाहर निकाला गया.

ALSO READ: महिंद्रा ने लॉन्च की 5 डोर इलेक्ट्रिक थार, पढ़े हैरान कर देने वाले फीचर्स    

देखें महिंद्रा थार की वीडियो:-

महिंद्रा थार की खासियत

महिंद्रा थार
महिंद्रा थार

बता दे महिंद्रा की फेमस ऑफ रोडिंग थार दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स के साथ आती हैं. एक 2.2-लीटर टर्बो-डीजल और एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल. टर्बो-डीज़ल इंजन 130 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके आलावा टर्बो-पेट्रोल इंजन 150 पीएस/320 एनएम जेनरेट करता है. इन दोनों इंजनों को या तो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसमें कम-रेंज ट्रांसफर केस शामिल है.

इसके आलावा महिंद्रा थार में लॉकिंग सेंटर डिफरेंशियल शामिल है, जो 4×4 कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा देता है. महिंद्रा-थार की एक्स-शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये तक है.

ALSO READ: महिंद्रा ने लांच किया थार का इलेक्ट्रिक मॉडल

Leave a Comment