BPSC Jobs 2024 : बिहार के शिक्षा विभाग में फिर से निकली भर्ती , तुरंत करे आवेदन

Spread the love

BPSC Jobs 2024 : बिहार ने एन बार फिर लोगो को एक शानदार तोहफा दिया है , आपको बता दे की बिहार शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) ने प्रिंसिपल के पदों के लिए 6 हजार के ऊपर पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है . ये सभी आवेदन के लिए आपको ऑनलाइन ही भरने होंगे और इस आवेदन की आखरी तारीख 16 मई 2024 होगी .

 

Bihar Teacher Vacancy का ऐसे  करे आवेदन

इस बार बिहार के शिक्षा विभाग ने इन भर्तियो को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है , और लोगो को इसमें एक साल की उम्र सीमा में छुट भी दी गयी है . आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए https://www.bpsc.bih.nic.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा और अपनी सभी जानकारी वहा डालनी होगी .

इस बार बिहार शिक्षा विभाग ने महिलाओं के लिए भी 35 सिट रिज़र्व कर ली है , लेकिन इस भर्ती के लिए आपको कुछ पात्रता को भी पूरा करना होंगा . इस अनुसार 2012 या फिर उसके बाद नियुक्त शिक्षको को एस टी इ टी की परीक्षा का पास होना जरूरी है . साथ ही एक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन होंगा उसको भी पास करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है .

 

लेकिन सी बी एस इ या फिर बिहार शिक्षा विभाग के अभियार्थियो को ये दक्षता परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है . लेकिन अगर आप सी बी एस इ बोर्ड से है तो आपको 8 साल का टीचर का एक्सपीरियंस होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है . दूसरी तरफ बिहार वालो को 10 साल की टीचर का एक्सपीरियंस होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है . इस में जो परीक्षा होंगी वो 150 अंको का पेपर होंगा और उसको पास करना जरूरी होंगा लेकिन इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी . और जो प्रशन आयेंगे वो बी एड से सबंधित प्रशन होंगे .

ये भी पढ़ेIndian Post Office Bank Vacancy : डाक विभाग में बिना किसी परीक्षा के भर्ती , सैलरी भी 2 लाख से ज्यादा