अमीर खान की बेटी Ira Khan की शादी की विडियो आई सामने , देख कर आप भी बोलोंगे ऐसा नहीं देखा पहले

Spread the love

अमीर खान बहुत दिनों से अपनी बेटी की शादी की चिंता कर रहे थे जो कल जा कर ख़तम हो गयी क्योकि आयरा खान (Ira Khan) कल नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए . आयरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ किसी रीती रिवाज के हिसाब से नहीं बल्कि कोर्ट मेरिज की है . सबने सोचा था की नुपुर शिखरे शादी के जोड़े में शादी करने आयेंगे लेकिन उन्होंने इसके उलट अपने प्रोफेसन के अनुसार ड्रेस डाली . यानी की वो एक बनियान और अंडर वियर में ही शादी करने के लिए आये , उनकी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देख कर लोग उनको बहुत ही ज्यादा ट्रोल कर रहे है .

 

बड़ी हस्तिया हुई शादी में शामिल

 

वैसे तो अमीर खान ने अपनी बेटी आयरा खान  की शादी में ज्यादा लोगो को नहीं बुलाया था लेकिन फिर भी बड़े बड़े बिज़नस मेन उनकी शादी में आये हुए थे . सोशल मीडिया पर जो विडियो पोस्ट की गयी है उसमे ये देखा जा रहा है की मुकेश अम्बानी भी उनकी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आये थे . खुद अमीर खान और उनकी पत्नी से गेट पर जा कर उनका स्वागत किया था और उसमे मुकेश अम्बानी के साथ उनकी पत्नी नीता अम्बानी भी नजर आ रही है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आयरा खान  ने अपने फिटनेस कोच के साथ की शादी

 

आपको बता दे की आयरा खान (Ira Khan)  ने अपने फिटनेस कोच के साथ ही शादी की है और वो उनके साथ काफी सालो से रिलेशन में थी जो अब जाकर परवान चडी है . आपको बता दे की नुपुर शिखरे बड़े बड़े कलाकारों को फिटनेस की ट्रेनिंग दे चुके है जिसमे सुष्मिता सेन जैसे बड़े खिलाडी भी शामिल है . आयरा खान की शादी में ज्यादा मेहमान नहीं आये थे लेकिन ये कहा जा रहा है की कुछ दिनों बाद वो शादी की पार्टी रखेंगे और उसमे बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार आयेंगे . अभी अमीर खान अपनी बेटी की शादी को देखकर बहुत ही ज्यादा खुश है और ये ख़ुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

3 thoughts on “अमीर खान की बेटी Ira Khan की शादी की विडियो आई सामने , देख कर आप भी बोलोंगे ऐसा नहीं देखा पहले”

  1. Pingback: Ameer Khan की बेटी ने छोड़ी दुनिया शोक में डूबा पूरा परिवार

  2. Pingback: इन 4 फिल्मो को अकेले देखने की गलती बिलकुल न करे,

  3. Pingback: अमीर खान की बहिन का घर बना खंडहर , खान को नहीं आ रही दया

Comments are closed.

Scroll to Top