अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं. इस फिल्म ने रिलीज के बाद सिर्फ 8 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं. फिल्म की सफलता के बाद कई फैन्स ये सोच रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की फीस कितनी मिली हैं?. आज इस लेख में हम गदर-2 की स्टार कास्ट फीस के बारे में जानेगे.
सनी देओल (गदर 2)
गदर: एक प्रेम कथा में तारा सिंह बनकर पाकिस्तान में हाहाकार मचाने वाले सनी देओल गदर-2 में भी उसी किरदार में नजर आ रहे हैं. पहली फिल्म में वह सकीना को लेने पाकिस्तान जाते हैं लेकिन इस फिल्म में वह अपने बेटे चरणजीत को लेने पाकिस्तान जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ की मोटी फ़ीस मिली हैं.
अमीषा पटेल
गदर-2 से अमीषा पटेल ने फिर से फ़िल्मी पर्दे पर वापसी की हैं हालाँकि देखना ये अहम होगा कि ब्लॉकबास्टर गदर-2 इस अभिनेत्री का डूबता करियर बचा पाती हैं या नहीं. बता दे फिल्म सकीना के किरदार के लिए अमीषा को 2 करोड़ रूपए फ़ीस मिली हैं.
उत्कर्ष शर्मा (गदर 2)
साल 2001 में जब गदर फिल्म रिलीज हुई थी उस समय उत्कर्ष एक सिर्फ 7 साल के बच्चे थे लेकिन गदर-2 रिलीज के दौरान वह 29 साल के हो गए हैं और फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. गदर-2 के लिए उत्कर्ष को एक करोड़ रूपए फ़ीस मिली हैं.
मनीष वाधवा
गदर-2 में अभिनेता मनीष वाधवा ने पाकिस्तान मेजर जरनल हमीद इकबाल का किरदार निभाया हैं. फिल्म में उनके दमदार करेक्टर को भारत और पाकिस्तान में खूब पसंद किया जा रहा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हमीद के किरदार के लिए उन्हें 60 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं.
सिमरत कौर
सिमरत कौर गदर-2 में न्यू एंट्री हैं. दरअसल फिल्म में ये अभिनेत्री तारा सिंह के बेटे चरणजीत के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस फिल्म के लिए सिमरत को 80 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं.
लव सिन्हा (गदर 2)
शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव गदर-2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में वह सिमरत कौर के भाई फरीद के किरदार में नजर आ रहे हैं. जिसके लिए उन्हें 60 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं.