Sharukh Khan Net Worth : Shahrukh Khan बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जो अपनी मेहनत से फर्श से अर्श तक पहुंच गए है। आप सभी जानते होंगे की उन्हें किंग खान ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है। लेकिन अगर हम बात करे उनकी नेटवर्थ की तो वो अपनी कमाई में भी वाकई में किसी king से या यु कहे किसी बादशाह से कम नहीं हैं।
नेटवर्थ के भी बादशाह कहे जाते है
Shahrukh की कमाई के कई बड़े सोर्सेज हैं। सबसे पहले वह एक एक्टर है और उनकी एक्टिंग से अच्छी खासी कमाई होती है। इसके साथ ही वह एक प्रोड्यूसर भी है और रेड चिलीज प्रोडक्शन के साथ उन्होंने अपना वेंचर शुरु किया । इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया के सबसे फेमस टूर्नामेंट IPL में उनकी एक टीम भी उन्होंने खरीदी है । इसमें भी उनके हाई स्टेक्स हैं और इसके अलावा भी वह कई और महंगी चीजों में इन्वेस्ट करने का शौक रखते है। शाहरुख खान की कमाई, अगर हम आपको बताये तो ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 6300 करोड़ से ज्यादा है उनका कुल नेटवर्थ। जो कोई छोटा मोटा अमाउंट नहीं है। इसीलिए वह नेटवर्थ के भी बादशाह कहे जाते है।
एक फिल्म से Shahrukh 100 से डेढ़ 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। यानी कि ये किंग खान की फीस है। इस तरह से Shahrukh निश्चिततौर पर इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक गिने जाते हैं। 4 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक शाहरुख खान ऐड से कमाते हैं। जी हां, और उसके बाद आता है उनका रेड चिलीज एंटरटेनमेंट जो शाहरुख का प्रोडक्शन हाउस है । शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस में एक से एक बेहतरीन फिल्में बनती हैं, जो कभी घाटे में तो नहीं ही जाती और शाहरुख इस प्रोडक्शन हाउस से भी आराम से 500 करोड़ रुपये साल के कमा ही लेते हैं।