एक ऐसी अभिनेत्री है जो की गंदगी में जिंदगी जी रही थी लेकिन हमारे देश एक एक डायरेक्टर ने उनको वहा से निकल के बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई . उस अभिनेत्री का नाम है सनी लियॉन (Sunny Leone ) जिनका आज जन्म दिन है वो आज 43 साल की हो गयी है . उनका जन्म 13 मई सन 1981 को कनाडा में हुआ था और वो सिख परिवार से तालुक रखती थी ,उन्होंने ऐसी इंडस्ट्री में काम किया जो की बहुत ही ज्यादा बदनाम है . उन्होंने जिस्म फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था .
कितनी सम्पति की मालिक है सनी लियॉन
सनी लियॉन (Sunny Leone ) ने फिल्मो के इलावा कई गानों में भी काम किया था जो की बहुत ही ज्यादा हिट हुई थी , एक अनुमान के अनुसार उनके पास 115 करोड़ रुपये की कुल सम्पति है . एक अंदाजे के अनुसार हर साल वो करोड़ो रुपये कमाती है इसके इलावा उनके पास आलिशान बंगला है .
वो जिस घर में रहती है उसकी कीमत कुल 15 करोड़ रुपये है इसके इलावा वो जिस फिल्म में काम करती है उस फिल्म में वो 2 करोड़ रुपये चार्ज भी करती है . इसके इलावा वो ब्रांड प्रमोशन और कुछ विज्ञापन में भी काम करके पैसा कमाती है .
महंगी कारो की शोकिन है सनी लीओन
सनी लियॉन (Sunny Leone) के पास कनाडा और अमेरिका की नागरिकता तो है ही अब वो भारत की भी नागरिक हो गयी है . उनके पास कनाडा में भी बहुत सम्पति है , इसके इलावा वो महंगी कार की बहुत ज्यादा शोकिन है . उनके गेराज में बी एम् डब्लू जैसे और ऑडी जैसी गाडियो का कलेक्शन है . अब काफी समय से कोई नयी फिल्म नहीं कर रही है लेकिन वो बहुत ही जल्द नयी फिल्म में नजर आ सकती है .