वैसे तो राजनीती एक ऐसी जगह है जहा बहुत ही कम लोग शरीफ मिलते है , लेकिन कुछ ऐसे भी है जो सबसे हटकर होते है . उनमे से एक नाम है योगी आदित्यनाथ का जो की इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है . उनके बारे में लोग तारीफ़ करते नहीं थकते है क्योकि वो तो बहुत साधारण आदमी है ही साथ ही साथ उनके परिवार वाले भी साधारण ही है . उनका सारा परिवार उत्तराखंड में रहता है और उनके पिता जी जो पिछले दिनों भगवान को प्यारे हुए फारेस्ट गार्ड की नौकरी करते थे .
आदित्यनाथ के घर आई खुशिया
लेकिन मीडिया के हवाले से खबर आ रही है की योगी के घर खुशिया आई है और योगी इस ख़ुशी में लड्डू बाट रहे है . ख़ुशी की खबर ये है की उनका एक भाई सेना में काम करता है और उनकी अब पदोन्नति हो गयी है . वो अब सेना में सूबेदार के पद पर लग गए है , योगी के परिवार की बात करे तो उनकी माता जी बहुत ही साधारण है और योगी जी चार भाई और तीन बहिन है . उनके सब भाई बहिन बहुत ही सादा जीवन व्यतित करते है .
अच्छे पद में योगी के भाई सेना में
योगी के भाई जो सेना में है वो उत्तराखंड रायफल में बहुत उच्चे पद पर है और वो चीन के बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए निगरानी करते है . उनके भाई का नाम शेलेंदर बिष्ट है और उनको सेना के प्रति जनून बचपन से ही था और जो उन्होंने बड़ा होकर पूरा किया . योगी आदित्यनाथ की बहिन उत्तराखंड में बहुत ही छोटी सी दूकान चलाती है और अपने भाई से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मांगती है . योगी जी के जब पिता की मृत्यु हुई थी वो उस समय उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गए थे , लेकिन अभी वो थोड़े दिन पहे अपने गाव जा कर आये है . वहा जाकर उन्होंने अपने सभ परिजनो से मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछा .