अब आपके सब मेसेज और कॉल पढ़ेंगी सरकार , ये है पूरी सच्चाई

Spread the love

आज कल के समय में लोग अपने जरूरी काम छोड़ कर सोशल मीडिया पर लगे रहते है , क्योकि लोगो को अपना स्टेटस अपडेट करने में मजा आता है . आजकल कोई भी चीज़ वायरल होने में भी देर नहीं लगती , ऐसे में ये लाजमी है की कुछ फेक खबरे भी इन्टरनेट पर वायरल हो जाती है . अब एक ऐसा ही मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ये कहा जा रहा है की अब सरकार ने नया दूरसंचार नियम अपडेट किया है जो की व्हाट्सएप को लेकर है .

 

क्या है फेक व्हाट्सएप खबर की सच्चाई

 

जो व्हाट्सएप पर फेक खबर चलाई जा रही है उसमे कुछ ये बताया जा रहा है .

 

  1. आपकी सब कॉल अब रिकॉर्ड की जाएँगी
  2. आपके व्हाट्सएप , फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएँगी
  3. अब आपके सभी फ़ोन और टीवी मंत्रालय से जुड़ेंगे
  4. अपने भाई , बच्चो और दुसरो का ख्याल रखे और उनको इस खबर को बता दे
  5. कोई भी मंत्री और प्रधानमंत्री को लेकर कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना करे
  6. अगर आपने कोई गलत सन्देश भेजा तो सबसे पहले पुलिस कारवाई करेंगी और बाद में साइबर क्राइम
  7. इस खबर को हर किसी के साथ शेयर करे
  8. अपने आस पास के लोगो को ये खबर बता दे

सरकार ने इस दावे को बताया फेक न्यूज़

जब सरकार को सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर के बारे में पता लगा तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया और पोस्ट करके सचाई बताई .

 

आपको भी ये सलाह दी जाती है की आपको भी कोई भी ऐसी पोस्ट मिले तो सबसे पहले उस खबर की सच्चाई को जाने ना की उस पर विश्वाश करे .