आज कल के समय में लोग अपने जरूरी काम छोड़ कर सोशल मीडिया पर लगे रहते है , क्योकि लोगो को अपना स्टेटस अपडेट करने में मजा आता है . आजकल कोई भी चीज़ वायरल होने में भी देर नहीं लगती , ऐसे में ये लाजमी है की कुछ फेक खबरे भी इन्टरनेट पर वायरल हो जाती है . अब एक ऐसा ही मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ये कहा जा रहा है की अब सरकार ने नया दूरसंचार नियम अपडेट किया है जो की व्हाट्सएप को लेकर है .
क्या है फेक व्हाट्सएप खबर की सच्चाई
जो व्हाट्सएप पर फेक खबर चलाई जा रही है उसमे कुछ ये बताया जा रहा है .
- आपकी सब कॉल अब रिकॉर्ड की जाएँगी
- आपके व्हाट्सएप , फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएँगी
- अब आपके सभी फ़ोन और टीवी मंत्रालय से जुड़ेंगे
- अपने भाई , बच्चो और दुसरो का ख्याल रखे और उनको इस खबर को बता दे
- कोई भी मंत्री और प्रधानमंत्री को लेकर कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना करे
- अगर आपने कोई गलत सन्देश भेजा तो सबसे पहले पुलिस कारवाई करेंगी और बाद में साइबर क्राइम
- इस खबर को हर किसी के साथ शेयर करे
- अपने आस पास के लोगो को ये खबर बता दे
सरकार ने इस दावे को बताया फेक न्यूज़
जब सरकार को सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर के बारे में पता लगा तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया और पोस्ट करके सचाई बताई .
📣 सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक फोटो के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा ‘नए संचार नियम’ के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी#PIBFactCheck
❌ भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं
✅ ऐसे किसी #फर्जी सूचना को शेयर न करें pic.twitter.com/RA7JHn7BKI
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 21, 2024
आपको भी ये सलाह दी जाती है की आपको भी कोई भी ऐसी पोस्ट मिले तो सबसे पहले उस खबर की सच्चाई को जाने ना की उस पर विश्वाश करे .