भूल कर भी इस रेलवे स्टेशन का नाम मत लेना अपने पिता के आगे , लेने के देने पड़ जायेंगे

Spread the love

Ib railway station : भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन है, जिनका अलग -अलग नाम है। वही ये ट्रेने सभी यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुँचाती है। जहाँ यात्रीगण एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाते है। वही जब आप कही जाए के ट्रैन पकड़ते है। तब आप देखते होने प्लेटफार्म पर ट्रेनों के नाम लिखे होते होंगे। जिसे आप पढ़कर जानते है की इस रेलवे स्टशन का क्या नाम है। वही कई रेलवे स्टेशन के नाम ऐसे होते जो पढ़ने में भी काफी अटपटा होता है। वही कई स्टेशनो के नाम सुनकर आपको हंसी भी आई होगी और कुछ नाम सुनकर या पढ़कर आप असमंजस में पड़ गए होंगे कि आखिर ये कैसा नाम?

अब इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसा रेलवे स्टेशन का भी नाम बताएँगे। जिसका नाम इतना छोटा है कि आप सोच में पड़ जाएंगे आखिर शुरू कब हुआ और कब खत्म हो गया। जिसे जानने के बाद आपको भी काफी हैरानी होगी। तो आईये जानते है इस रेलवे स्टेशन का नाम।



इस रेलवे के स्टेशन का नाम पद आप हो जायेंगे हैरान



आप अकसर सफर करने जाते होंगे। वही कई जगहों पर ट्रेन से सफर करते होंगे। जहां आपने बोर्ड पर स्टेशनो का नाम भी पढ़ा होगा। वही इस रेलवे स्टेशन का नाम काफी अजीब नाम है। जो कब खतम और कब शुरू हुआ मालूम ही नहीं चलेगा। दरअसल, इस रेलवे स्टेशन का नाम ‘इब’ है, जी हां! आपने सही सुना, शायद सुनकर अब आप खुद कह रहे होंगे ये कैसा नाम है। नाम तो यही है, दो अक्षर से मिलकर बना ये नाम बेहाल नदी के नाम पर रखा गया है। ये रेलवे स्टेशन इण्डिया के कई खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में आता है, ऐसे कई और स्टेशन हैं, जिनके नाम बड़े ही अजीब है।

 



‘इब’ रेलवे स्टेशन भारतीय राज्य ओडिशा का एक रेलवे स्टेशन है। बता दें कि, इसे भारतीय रेलवे सिस्टम में स्टेशनों का सबसे छोटा नाम वाला स्टेशन होने का गौरव हासिल है। स्टेशन का ये नाम पास में बहती नदी इब से लिया गया है। यह रेलवे स्टेशन साल 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल की लाइन के शुभारम्भ के दौरान सामने आया था। वर्ष 1900 में क्रॉस कंट्री हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर ये रेलवे स्टेशन बनाया गया है। ये दुनिया का सबसे छोटा स्टेशन हैं, जिसका नाम इब है।

ib

ये भी पढ़ेगौतम गम्भीर ने कहा महिंदर सिंह धोनी जैसा कोई नहीं , बताया ट्राफी के लिए दी रनों की कुर्बानी

भारत का सबसे लम्बा नाम वाला रेलवे स्टेशन यहाँ है मौजूद



वही जब बंगाल नागपुर रेलवे ‘इब’ नदी के पुल का निर्माण कर रहे थे, तो इस दौरान कोयले की भी खोज हो गई। जहाँ भारी मात्रा में कोयला मिलने के बाद इब कोलफील्ड बन गया। वही इसके अलावा यदि इण्डिया के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में बताये तो, इसका नाम ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ है। हालाँकि, इस रेलवे स्टेशन के बारे में कम ही लोग जानते है।

‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ रेलवे स्टेशन का कोड वीकेजेड है। यह इण्डिया के तमिलनाडु की बॉर्डर पर आंध्र प्रदेश का यह रेलवे स्टेशन है। फर्स्ट लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशनहै। जिसे बदलकर पुरची थलाइवर डॉ एम जी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन रख दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top