जमा करे सिर्फ 3 लाख मिलेंगे 21000 हर महीने पाए पोस्ट ऑफिस की शानदार सकीम में , जानिये कैसे

सरकारी नौकरी पाने के लिए हमारे व्हाट्स एप्प ग्रुप से जुड़े े Join Now

Post Office Scheme : हर व्यक्ति आज कल सही जगह पर इन्वेस्ट करना चाहता है। जिससे उसे उसका फ्यूचर में लाभ मिल सके। वही यदि आप कही इन्वेस्ट करना चाहते है तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है। बता दे कि यदि आप बिना कोई परेशानी के महीने की गारंटी के साथ में इनकम करने का विकल्प ढूंढ रहे है, तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में इनवेस्ट यानी निवेश कर सकते हैं। जी हां! इस योजना में आप एक संग पैसा इक्कठा कर आपको मंथली गारंटीड इनकम प्राप्त होती रहेगी। जिसमे आपका पैसा पूर्ण रूप से सेफ रहेगा। एमआईएस खाते में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। इसकी मैच्योरिटी पांच वर्ष में होती है। मतलब पांच वर्ष के बाद आपको गारंटी मंथली इनकम होती है। आप इस योजना में अपना खाता सिर्फ एक हजार रुपए से पोस्ट ऑफिस के किसी भी शाखा में जाकर चालू करवा सकते है।

 



इस स्कीम का उपयोग कर खाता खुलवाएं



एमआईएस कैलकुलेटर के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति तीन लाख रुपये एक साथ जमा कर चालू करवा सकता है। वहीं मैच्योरिटी आने के बाद मतलब पांच सालों तक लगभग बीस हजार रुपये मिलेंगे। वहीं हर मंथ आपको करीब सोलह सौ पचास रुपये प्राप्त होगा। इस प्रकार आपको पांच वर्ष में 99 हजार रुपये का कुल ब्याज प्राप्त होगा। जहां पोस्ट ऑफिस की एमआईएस पर अभी भी 6.6 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है।

post office

ये भी पढ़ेइस आईएएस ऑफिसर की पत्नी की खूबसूरती के सामने ऐश्वर्या राय फेल, देखें फोटोज


पोस्ट ऑफिस के मुताबिक, इसमें महीने का इनकम स्कीम लगभग 1 हजार रुपये का निवेश कर आप खाता चालू करवा सकते है। इसमें सिंगल और ज्वाउंट दोनों प्रकार के खाते आप चालू करवा सकते है।सिंगल खाते में करीब 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 9 लाख रुपये तक का आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है। इस योजना में ब्याज आपको हर मंथ मिलता है।

 

एक हजार निवेश कर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाएं



पोस्ट ऑफिस में सेविंग योजना में पांच वर्षो के लिए आप इन्वेस्ट कर सकते है। इस योजना में प्रीमेच्योर मिलता है। मतलब आप जब से पैसा जमा करना स्टार्ट किए है।उसके अगले साल यानी एक साल बाद आप अपना पैसा निकाल सकते है। वही यदि आप एक से तीन साल में पैसा निकालते है तो आपके द्वारा जमा की गई रुपए का दो पर्सेंट कटकर रिटर्न किया जायेगा। यदि खाता खुलने के बाद तीन वर्ष के बाद मैच्योरिटी के पूर्व कभी भी अपना आप रकम निकालते है। तब आपको जमा किए गए पैसे का एक पर्सेंट कटकर रिटर्न किया जायेगा।