जब जहरीले किंग कोबरा साप ने पिया प्लास्टिक की बोतल से पानी , विडियो वायरल

Spread the love

दोस्तों भारतीय संस्कृति में साप को बहुत ही पवित्र माना जाता है और उनकी पूजा भी की जाती है , इसलिए ज्यादातर लोग साप को दूध पिलाते है . ये मान्यता है की भगवान शिव की गर्दन पर साप विराजमान है इसलिए साप की पूजा करने से बहुत ही पुन्य प्राप्त होते है . लेकिन हमरे देश में बहुत से साप ऐसे भी पाए जाते है जो की बहुत ही ज्यादा जहरीले है .

 

सांप ने पीया बोतल से पानी

 

आपने अक्सर आप को दूध पिलाया होंगा या फिर ये सुना होगा की साप दूध पीते है लेकिन दोस्तों एक विडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमे सांप दूध की जगह पानी पी रहा है . ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये विडियो कर्नाटक की एक जगह का है .

जहा पर एक घर में किंग कोबरा निकल आया और जब वन विभाग के लोग आये और उन्होंने देखा की साप धुप के कारण परेशान है तो उन्होंने पानी की बोतल उसके आगे कर दी . साप ने भी तुरंत बोतल में मुह लगा कर पानी पी लिया और साप की जान बच गयी , अगर साप को समय पर पानी नहीं पिलाया जाता तो कुछ भी हो सकता था .

Scroll to Top