दोस्तों भारतीय संस्कृति में साप को बहुत ही पवित्र माना जाता है और उनकी पूजा भी की जाती है , इसलिए ज्यादातर लोग साप को दूध पिलाते है . ये मान्यता है की भगवान शिव की गर्दन पर साप विराजमान है इसलिए साप की पूजा करने से बहुत ही पुन्य प्राप्त होते है . लेकिन हमरे देश में बहुत से साप ऐसे भी पाए जाते है जो की बहुत ही ज्यादा जहरीले है .
सांप ने पीया बोतल से पानी
आपने अक्सर आप को दूध पिलाया होंगा या फिर ये सुना होगा की साप दूध पीते है लेकिन दोस्तों एक विडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमे सांप दूध की जगह पानी पी रहा है . ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये विडियो कर्नाटक की एक जगह का है .
जहा पर एक घर में किंग कोबरा निकल आया और जब वन विभाग के लोग आये और उन्होंने देखा की साप धुप के कारण परेशान है तो उन्होंने पानी की बोतल उसके आगे कर दी . साप ने भी तुरंत बोतल में मुह लगा कर पानी पी लिया और साप की जान बच गयी , अगर साप को समय पर पानी नहीं पिलाया जाता तो कुछ भी हो सकता था .