दोस्तों वैसे हर साल गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार गर्मी ने कुछ ज्यादा ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है , दिल्ली में कही कही तो तापमान 52 डिग्री तक गया है . इस गर्मी से बचने के लिए हम तरह तरह के तरीके अपनाते है जैसे की पंखा , कूलर या फिर AC , लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल से हमारा बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है .
लेकिन कुछ लोगो का बिजली का बिल इतना आ जाता है की वो अपने पंखे और कूलर बंद कर देते है जिसके कारण उनको गर्मी में बुरा हाल हो जाता है . लेकिन हम आपको कुछ ऐसी टिप देने जा रहे है जिसके बाद आप सब इस्तेमाल करने के बाद भी बिजली का बिल काफी कम आयेंगा .
इन्वर्टर AC
अगर आपके घर में नार्मल तरीके का एयर कंडीशनर है तो आप उसको इन्वर्टर AC में बदल सकते है , इसके कारण आपका बिजली का बिल काफी हद तक कम हो जाता है . एक रिसर्च के अनुसार इन्वर्टर AC का प्रयोग करने के बाद आपका बिजली का बिल 20 परसेंट तक कम हो जायेंगा .
समय पर करवाए AC की सर्विस
दूसरी हमारी गलती ये है की हम एयर कंडीशनर की समय पर सर्विस नहीं करवा पाते जिसके कारण वो अच्छे से कुलिंग नहीं कर पाता . इसलिए ये जरूरी है की गर्मी आने से पहले आप अपने एयर कंडीशनर की अच्छे से सर्विस करवा ले ताकि उसके कारण आपकी बिजली की बचत हो सके .
बिजली सेवर डिवाइस
कई कंपनी ये दावा करती है की कुछ बिजली बचाने वाले डिवाइस मार्किट में आ रहे है जिसको मीटर में लगाने के बाद आपका बिजली का बिल काफी कम आता है . लेकिन इसको लगाने से पहले इसकी विश्वनीयता की जाच आप खुद कर ले ताकि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो .