शार्क टैंक इंडिया के जज पीयूष बंसल ने दिल्ली में बहुत ही आलीशान घर खरीदे है,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है, कि पियूष बंसल ने दिल्ली के नीति बाग इलाके में ही आलीशान घर खरीदा है। नीति बाग दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है, क्योंकि बाग इलाके मे जो भी बंगले, घर बने हुए उनकी क़ीमत बहुत ही ज्यादा है। दिल्ली के बाग इलाके मे हर कोई आलीशान घर, बगले नहीं खरीद सकते है।
पीयूष बंसल ने दिल्ली के बाग इलाके मे आलीशान घर 19 मई 2023 को खरीदा था। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीयूष बंसल ने दिल्ली के नीति बाग इलाके मे आलीशान घर उसकी क़ीमत लगभग 1.08 करोड़ मे खरीदा है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीयूष बंसल ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वह नीति बाग में 680 वर्ग मीटर में बना प्रॉपर्टी का बहुत ही बड़ा हिस्सा है। पीयूष बंसल ने जिस एरिया मे आलीशान घर (बंगला )खरीदा है, उसकी लम्बाई 469.7 वर्ग मीटर या फिर 5056 वर्ग फीट है।
पीयूष बंसल का कितने करोड़ का अलीशान घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार,पीयूष बंसल ने दिल्ली में आलीशान घर खरीदा है उसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।पीयूष बंसल ने इस रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी मे बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर खरीदा है,दरअसल अभी तक पीयूष बंसल ने दिल्ली के आलीशान घर को खरीदने पर मिडिया के सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।
दिल्ली में इस वर्ष सबसे बड़ी डील पीयूष बंसल द्वारा की गयी है, उन्होंने दिल्ली मे बाग नीति इलाके मे आलीशान बंगला खरीदा है। पीयूष बंसल से पहले दिल्ली मे मार्च के महीने मे टोनी गोल्फ लिंक्स में भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की पत्नी वसुधा रोहतगी ने 160 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा था।
पीयूष बंसल अरबो सम्पति के मालिक
वर्ष 2010 मे जब पीयूष बंसल अपने दो दोस्त अमित चौधरी और सुमीत कपही के साथ मिलकर लेंसकोर्ट के नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल खोले, उसमे केवल लेंसेस बेचते थे। लेकिन धीरे-धीरे पीयूष बंसल आईवियर और चश्मे भी बेचना शुरू कर दिए थे।इसके बाद विश्वभर मे उनके 1500 से भी अधिक स्टोर खुल चुके है,और 2010से 2019 तक 1.5करोड़ रूपये कमाया और अब पीयूष बंसल Lenskart.com कंपनी के Co-founder और CEO भी है। पीयूष बंसल की net Worth 600करोड़ रूपये है।