Peyush Bansal Net Worth: शार्क टैंक के जज पीयूष बंसल ने दिल्ली में ख़रीदा आलीशान, क़ीमत सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Spread the love

शार्क टैंक इंडिया के जज पीयूष बंसल ने दिल्ली में बहुत ही आलीशान घर खरीदे है,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है, कि पियूष बंसल ने दिल्ली के नीति बाग इलाके में ही आलीशान घर खरीदा है। नीति बाग दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है, क्योंकि बाग इलाके मे जो भी बंगले, घर बने हुए उनकी क़ीमत बहुत ही ज्यादा है। दिल्ली के बाग इलाके मे हर कोई आलीशान घर, बगले नहीं खरीद सकते है।

Peyush Bansal

पीयूष बंसल ने दिल्ली के बाग इलाके मे आलीशान घर 19 मई 2023 को खरीदा था। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीयूष बंसल ने दिल्ली के नीति बाग इलाके मे आलीशान घर उसकी क़ीमत लगभग 1.08 करोड़ मे खरीदा है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीयूष बंसल ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वह नीति बाग में 680 वर्ग मीटर में बना प्रॉपर्टी का बहुत ही बड़ा हिस्सा है। पीयूष बंसल ने जिस एरिया मे आलीशान घर (बंगला )खरीदा है, उसकी लम्बाई 469.7 वर्ग मीटर या फिर 5056 वर्ग फीट है।

Peyush Bansal

पीयूष बंसल का कितने करोड़ का अलीशान घर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार,पीयूष बंसल ने दिल्ली में आलीशान घर खरीदा है उसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।पीयूष बंसल ने इस रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी मे बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर खरीदा है,दरअसल अभी तक पीयूष बंसल ने दिल्ली के आलीशान घर को खरीदने पर मिडिया के सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।

Peyush Bansal

दिल्ली में इस वर्ष सबसे बड़ी डील पीयूष बंसल द्वारा की गयी है, उन्होंने दिल्ली मे बाग नीति इलाके मे आलीशान बंगला खरीदा है। पीयूष बंसल से पहले दिल्ली मे मार्च के महीने मे टोनी गोल्फ लिंक्स में भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की पत्नी वसुधा रोहतगी ने 160 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा था।

Peyush Bansal

पीयूष बंसल अरबो सम्पति के मालिक

वर्ष 2010 मे जब पीयूष बंसल अपने दो दोस्त अमित चौधरी और सुमीत कपही के साथ मिलकर लेंसकोर्ट के नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल खोले, उसमे केवल लेंसेस बेचते थे। लेकिन धीरे-धीरे पीयूष बंसल आईवियर और चश्मे भी बेचना शुरू कर दिए थे।इसके बाद विश्वभर मे उनके 1500 से भी अधिक स्टोर खुल चुके है,और 2010से 2019 तक 1.5करोड़ रूपये कमाया और अब पीयूष बंसल Lenskart.com कंपनी के Co-founder और CEO भी है। पीयूष बंसल की net Worth 600करोड़ रूपये है।

Scroll to Top