रोहित शर्मा की उम्र 36 साल, विराट कोहली की उम्र 43वर्ष और डेविड वॉर्नर 36 वर्ष के हो चुके है।हम आपको इन सभी खिलाड़ियों की उम्र इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि ये सभी खिलाड़ी आपको अगले वनडे वर्ल्ड कप में क्रिकेट खेलते हुए शायद ही दिखाई दे।क्योंकि ये खिलाड़ी कई वर्षो से क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेट खेले है और वर्ल्ड कप जीतते आये है।
अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और डेविड़ वॉर्नर खिलाडियो की उम्र ज्यादा होने के वजह वह कुछ समय तक और क्रिकेट तो खेल सकते हैं।लेकिन 4 वर्षो बाद होने वाले अगले वर्ल्ड कप में ये तीनो खिलाडियो के खेलने की संभव बहुत कम है यानि न के बराबर है।इन 3 खिलाड़ियों के अलावा भी ऐसे कई खिलाड़ियों के नाम है जिनका ये वनडे वर्ल्ड कप आखिरी होने वाला। चलिए हम आज आपको उन खिलाड़ियों के बारे में ही बताने जा रहे हैं-
1. विराट कोहली
लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है और विराट कोहली की उम्र 34 है, अगले वाले वर्ल्ड कप 4साल के बाद होंगी और तब विराट कोहली की उम्र 38 साल के हो जाएंगे ।ऐसे मे विराट कोहली के लिए 2023 का आखिरी बार क्रिकेट खेल रहे है। वर्ष 2011 में कोहली ने ज़ब पहली बार वर्ल्ड कप खेला था, तब वर्ड कप जीते थे,तो ट्रॉफी इंडिया के नाम रहा था।ऐसे में विराट कोहली अपने वनडे वर्ल्ड कप करियर का अंत भी ट्रॉफी के साथ करेंगे।वर्ड कप क्रिकेट की बात करे तो विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतक के दो टॉफी से पीछे है।लेकिन विराट कोहली के आखिरी वर्ड कप है, और वह ये आंकड़ा पार करने की ठान ली है,विराट के वर्ड कप करियर की बात करे तो विराट ने 281 मैच में 13083 रन बनाये है।
ये भी पढ़े : वर्ल्ड कप से पहले टीम के खिलाडी ने की गद्दारी, जानबूझ कर हरवा दिया जीता हुआ मैच
2. रोहित शर्मा
इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके है,रोहितशर्मा वर्ष 2015 और वर्ष 2019 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम रहे है।रोहित शर्मा की कोशिश भारत को तीसरा वर्ल्ड कप जीताने का रहा है, रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडियों मे से एक रह चुके है।रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप करियर की बात किया जाये तो रोहित शर्मा ने 251 मैच में 10112 रन बनाये है।
3. स्टीव स्मिथ
वर्ड कप मे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की उम्र 34 साल हो चुकी। और स्टीव स्मिथ के 2015मे वर्ड कप मे 145 मैच मे 5054 रन बनाकर वर्ड कप मे रिकॉर्ड बनाया है। स्टीव स्मिथ की यह कोशिश है कि वह 2023मे आखिरी वर्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपने करियर का अंत करना चाहते है।
4. डेविड वॉर्नर
2023 के आखिरी वर्ड कप लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम आता है ये 36 वर्ष के हो चुके है। डेविड 27 अक्टूबर को 37वां जन्मदिन मनाते नजर आने वाले है,अगले वर्ड कप क्रिकेट के मैदान नज़र आने वाले नहीं है। डेविड़ वॉर्नर की कोशिश है कि इस वर्ष शानदार प्रदर्शन के साथ वर्ल्ड कप टॉफी जीतकर करियर का अंत करना चाहते है। क्योंकि डेविड़ वॉर्नर ने वर्ष 2015 के वर्ड कप मे 150 मैच मे 6397 रन बनाकर वर्ड कप जीता था।
5. मिचेल स्टार्क
वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बेहतरीन फास्ट बॉलर्स में मे से मिचेल स्टार्क के लिए 2023 का वर्ल्ड कप आखिरी होने वाला है क्योंकि 33 साल के हो चुके है। मिचेल स्टार्क 18 वर्ल्ड कप मैच में 49 विकेट बना चुके हैं, मिचेल स्टार्क वर्ष 2015 और 2019 दोनों वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।और मिचेल की आखिरी कोशिश ग्लेन मैक्ग्रा के सबसे अधिक 71 वर्ल्ड कप विकेट के साथ रिकॉर्ड को तोड़ने की है।
6. बेन स्टोक्स
वर्ड कप के लिस्ट में अगला नाम इ्ंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का आता है,वर्ड कप क्रिकेट में पहले ही 32 साल के उम्र सन्यास लेने के बाद स्टोक्स ने इस वर्ल्ड कप मे वापसी किये है। बेन स्टोक्स फिटनेस को लेकर काफ़ी परेशान रहते हैं,ऐसे में अगला वर्ल्ड कप में खेलना उनके लिए काफ़ी मुश्किल लग रहा है। वेंन स्टोक्स ने वर्ष 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले खिलाडी थे,और बेन स्टोक्स ने फाइनल मे अपने अकेले दम मे पूरी टीम को जीतवाया था।
7. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस वर्ष वह पांचवां वर्ल्ड कप खेलने जा रहे है,36 साल के उम्र मे शाकिब ने पिछले वर्ष के वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया।शाकिब ने 8 मैच में 606 रन बनाये थे,ऐसे में 2023आखिरी वर्ल्ड कप के दौरान शाकिब 2019 WC की तरह इस वर्ष वर्ड कप जीतकर अपने करियर का अंत करेंगे।
8. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के सबसे फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट भी वनडे वर्ल्ड कप मेआखिरी बार खेलने वाले है,क्योकि ट्रेट बोल्ट 34 साल के हो चुके है। क्योंकि ट्रेट बोल्ट पहले ही न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हार चुके थे,ऐसे में इस वर्ल्ड कप के बाद शायद ही अगले वर्ड कप मे नज़र आये। ट्रेट बोल्ट ने वर्ड कप इतिहास मे 19 मैच में कुल 39 विकेट बनाये थे।
9. केन विलियमसन
2023आखिरी वर्ड कप लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का है, जिनकी उम्र 33 है। केन विलियमसन के लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, क्योकि विलियमसन अभी तक पुरानी चोट ठीक नहीं हुयी है।ऐसे में केन विलियमस इस वर्ड कप के शुरूवात से ही खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, केन विलियमसन ने वर्ष 2019 वर्ल्ड कप इतिहास मे 10 मैच में 578 रन बनाए थे।
10. क्विंटन डी कॉक
2023 आखिरी वर्ड लिस्ट में अंतिम नाम साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक का आता है,क्विंटन 30 साल के हो चुके है। क्विंटन कॉक ने पहले ही इस विश्व कप के बाद वर्ड कप क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।ऐसे में इस वर्ड कप के दौरान उनकी कोशिश शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही वह इस वर्ल्ड कप करियर का अंत करना चाहते है।