विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय की पहली फोटो आई सामने , देख कर फेंस हुए खुश

Spread the love

Anushka Sharma Virat Kohli : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस समय दुनिया का सबसे बड़ा सुख भोग रहे है , उनके पहले एक बेटी थी लेकिन फरवरी में अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया था . आपको बता दे की अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे को लन्दन में पैदा किया था और उसके बाद विराट कोहली भारत लोट आये थे लेकिन अनुष्का शर्मा वही थी . विराट कोहली तो आईपीएल खेलने के लिए भारत वापिस लोट आये थे लेकिन अनुष्का शर्मा लन्दन में ही थी . लेकिन अब अनुष्का शर्मा अपने बेटे के साथ वापिस भारत आ गयी है और उनके बेटे की पहली झलक सबके सामने आ गयी है .

 

कोहली के बेटे की फोटो आयी सामने

 

जब अनुष्का शर्मा एअरपोर्ट पर आई थी तब वहा मीडिया वाले मोजूद थे , लेकिन उन्होंने अपने बेटे की शकल नहीं दिखाई . उनके बेटे की फोटो अनुष्का शर्मा के एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सामने आई . अनुष्का शर्मा ने कहा की वो मीडिया के सामने आएँगी जब उनके साथ उनके बच्चे नहीं होंगे ये उन्होंने मीडिया वालो के साथ वादा किया .

आपको बता दे की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 2017 में शादी हुई थी और उसके बाद अनुष्का ने फिल्मे करना छोड़ दी थी . उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का दुनिया में वेलकम किया था और अब इस साल फरवरी में उन्होंने अपने बेटे अकाय का इस दुनिया में वेलकम किया है .

Scroll to Top