दोस्तों जैसा आपको पता है की पुरे देश रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है , चाहे अमीर हो या फिर गरीब सब इस त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते है . जैसा की आजकल एशिया कप की धूम है तो आपके दिमाग में भी आता ही होगा की हमारे क्रिकेट खिलाडी कैसे मनाते है रक्षा बंधन . क्योकि ये देखा गया है की बहुत से क्रिकेट खिलाडियों की सफलता का राज उनकी बहिन ही होती है . आपने धोनी की कहानी तो सुनी है की कैसे उनको क्रिकेट वर्ल्ड में सफल बनाने के लिए उनकी बहिन ने कितनी हेल्प की थी . तो चलिए जानते कई क्रिक्केटर कैसे मनाते है रक्षा बंधन का त्यौहार .
महिंदर सिंह धोनी
महिंदर सिंह धोनी ने वैसे तो सन्यास ले लिया है और बहुत ही कम अपने घर से बाहर जाते है , वो ज्यादा समय अपने घर में अपने पालतू जानवरों के साथ बिताना पसंद करते है . लेकिन वो रक्षा बंधन के त्यौहार पर अपनी बहिन के पास जाना नहीं भूलते और उनको वो इस दिन बहुत ही महंगे महंगे उपहार जरूर देते है .
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर बहुत ही शर्मीले किसम के आदमी है उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है . लेकिन दोस्तों आपको बता दे की सचिन को इस मुकाम तक ले आने पर उनकी बहिन का बहुत बड़ा योगदान रहा है . उन्होंने कई अपने रिकॉर्ड अपनी बहिन के नाम भी किये है , उन्होंने अपनी बहिन को रक्षा बंधन पर करोड़ो की प्रॉपर्टी दी थी .
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह वैसे तो पंजाब के रहने वाले है और सिख परिवार से तालुक रहते है लेकिन वो भी रक्षा बंधन का त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाते है . आपको जानकार हैरानी होगी की उनकी एक बहिन नहीं है बल्कि 5 बहिन है और वो अपनी सब बहनों को रक्षा बंधन पर बहुत ज्यादा गिफ्ट देते है .
विराट कोहली
विराट कोहली की बहिन तो उनके लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखती है उनकी बहिन का नाम भावना है . जब विराट कोहली 18 साल के थे तब उनके पिता ये दुनिया छोड़ कर चले गए थे उसके बाद उनकी बहिन ने ही उनकी देखभाल की . विराट कोहली को क्रिकेट खेलने के लिए उनकी बहिन ही मोटीवेट करती थी जिसके कारण आज इतने बड़े मुकाम पर पहुच गए .