इस समय भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप खेल रही है और उसमे बहुत ही ज्यादा बढ़िया प्रदर्शन कर रही है . उधर दूसरी तरफ जिम्बावे की लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है और इसमें बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया गया है . जिम्बावे के लिए जो टीम की घोषणा की गयी है उसका कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है . अबकी बार इसमें युवा खिलाडियों को ज्यादा मोका दिया गया है और बड़े खिलाडियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है .
शुभमन गिल बने भारतीय टीम के कप्तान
अबकी बार जिम्बावे की जो टीम की घोषणा की गयी है उसमे बड़े खिलाडियो को शामिल नहीं किया गया है , बल्कि जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया उन खिलाडियों को मोका दिया गया है . और इन सब खिलाडियों को इस बार भारतीय खिलाडी शुभमन गिल लीड करेंगे क्योकि उनको कप्तान बना दिया गया है .
🚨 NEWS
India’s squad for tour of Zimbabwe announced.#TeamIndia | #ZIMvIND
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
भारतीय टीम में जो खिलाडी शामिल किये गए है उनमे से आवेश खान , यशस्वी जैसवाल , रिंकू सिंह , खलील अहमद जैसे अच्छे खिलाडियों को शामिल किया गया है . आपको बता दे की शुभमन गिल भी रिजर्व खिलाडियों में शामिल थे लेकिन उनको रिजर्व में से निकाल कर सीधा कप्तान बना दिया गया है .
आपको बता दे की इस से पहले हार्दिक पांड्या और यशस्वी जैसवाल का नाम कप्तान के तौर पर लिया गया था लेकिन उन्होंने जिम्बावे जाने से मना कर दिया था . इसलिए उनकी जगह शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है जो की गिल के लिए काफी ख़ुशी की बात है .