World Cup 2023 में बेनकाब हुआ पाकिस्तान, शाहीन अफरीदी और एक बड़ा राज़ ?

Spread the love

आपको बता दे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ( Pakistan ) की टीम ने दो वॉर्मअप मैच खेले और दोनों में ही उन्होंने मुँह की खाई। अब पाकिस्तानी टीम का पहला मुकाबला Netherlands से है।  यह  मैच हैदराबाद में खेला जाना है।  आपको बता दे इस मैच से पहले बाबर एंड कंपनी पर बड़ा खुलासा सामने आया है। हुआ यु की पाकिस्तान की स्पोर्ट्स रिपोर्टर जैनब अब्बास और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की एक खास बातचीत के दौरान पता चला की पकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi )  पूरी तरह फिट नहीं हैं।

Shaheen Afridi

शाहीन अफरीदी की उंगली सूजी?

जैनब के द्वारा यह खुलासा हुआ  कि शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi ) की उंगली सूजी हुई है। इससे भी बड़ी ख़ास बात ये है कि यह उनकी  बाएं हाथ की उंगली है जिससे शाहीन गेंदबाजी करते हैं।  शाहीन की गेंदबाजी वाली उंगली का सूजने का मतलब है कि उनकी गेंदबाजी में काफी फरक देखने को मिलेगा।

आपको बता दें शाहीन को यह  चोट एशियन गेम्स में भारत के खिलाफ मैच खेलते खेलते लगी थी।  फील्डिंग के दौरान शाहीन की उंगली मुड़ी, इसके बाद वो कुछ समय के लिए मैदान छोड़ के चले गए थे।  अब जैनब के द्वारा पता चला है कि शाहीन ( Shaheen ) की उंगली अभी भी सूजी हुई है। वो खेल तो लेंगे  लेकिन वो गेंदबाजी में अपना 100 पर्सेंट दे पाएंगे या नहीं ? यह संदेह जनक है।

World Cup 2023

क्या पाकिस्तान के पास है प्लान B ?

बातचीत के दौरान जैनब ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी टीम को पहले ही नसीम शाह की चोट से बड़ा झटका लग चूका है और अब उनकी गेंदबाजी का बैलेंस पूरी तरह से हिला हुआ है। आपको बता दें पाकिस्तान  ( Pakistan ) के पास कोई प्लान बी ( Plan B )  भी नहीं है। नसीम के जाने के बाद अब पाकिस्तानी टीम को निर्णय लेने में असुविधा हो रही है  कि आखिर नई गेंद शाहीन ( Shaheen ) के साथ किसे सौंपे ? वैसे आपको बता दे नसीम की जगह हसन अली को मौका मिला और उन्होंने वॉर्मअप मैच में बढ़िया परफॉर्म भी किया।

Comments are closed.