अभी आईपीएल आने में काफी दिन शेष बचे है और उस से पहले आईपीएल खिलाडियों की ऑक्शन होगी 19 दिसंबर को लेकिन आईपीएल चर्चा में आ गया है . आईपीएल से पहले कुछ ऐसे घटना कर्म हो रहे है जिसको देख कर सब बहुत ही हैरान और परेशान है . आपको तो पता है की हार्दिक पांड्या गुजरात टीम को छोड़ कर मुंबई की टीम में आ गए है और दूसरी तरफ रोहित शर्मा को मुंबई की टीम से बाहर निकाल दिया गया है . रोहित शर्मा को आईपीएल से निकालने पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा ब्यान आया है जिसको देख कर सब सोच में पड़ गए है .
Sachin Tendulkar छोड़ सकते है मेंटर का पद
पीछे दिनों ये खबर आई थी की सचिन रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन के कप्तान पद से छुटी कर दी गयी है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया गया है . ये फैसला क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी झटका देने वाला था लेकिन अभी एक खबर और आ रही है जिससे फेंस बहुत ही ज्यादा हैरान है .
ये कहा जा रहा है की रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के कारण सचिन तेंदुलकर नाराज है और उन्होंने मुंबई इंडियन के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है . लेकिन अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही मुंबई इंडियन टीम की तरफ से कोई ब्यान ही आया है .
Breaking News🚨
Sachin Tendulkar stepped down from mentor role of Mumbai Indians.
RIP MUMBAI INDIANS#MumbaiIndians pic.twitter.com/IxxboePiNI
— Suresh kumawat (@sureshgodawad) December 17, 2023
मुंबई इंडियन की कप्तानी भी कर चुके है सचिन तेंदुलकर
आपको बता दे की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मुंबई इंडियन टीम से भावनात्मक रूप से भी जुड़े हुए है क्योकि वो मुंबई के रहने वाले ही है . साथ ही साथ सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा से पहले मुंबई इंडियन टीम की कप्तानी भी कर चुके है . उन्होंने मुंबई इंडियन को अपने दम पर बहुत उच्चे पद पर भी पहुचाया है .
एक बात और यहाँ देखने वाली है की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियन टीम का हिस्सा है . अगर ये खबर सच है तो आईपीएल से पहले मुंबई इंडियन टीम के लिए काफी बड़ा झटका है और आने वाले दिनों में उनके पर्दर्शन पर इसका बहुत बड़ा फरक पड़ेंगा .
Pingback: IPL 2024 : रोहित शर्मा बनेंगे इस आईपीएल टीम के कप्तान , आया बड़ा अपडेट सामने