एशिया कप ख़तम हो चूका है और इसमें भारत ने श्री लंका को बहुत ही बुरी तरह से हराया था , इस मुकाबले में श्री लंका को भारत ने 10 विकेट से हराया था . ये ख़िताब जितने के बाद भारत ने एक रिकॉर्ड बना लिया है उसने एशिया कप 8 बार अपने नाम किया है जो की कोई दूसरी टीम अपने नाम नहीं कर सकी है . इस आखरी फाइनल मैच में श्री लंका की टीम 50 रन के छोटे से स्कोर पर ही ढेर हो गयी थी .
लेकिन इस हार के बाद लोग ये कह रहे है की ऐसा बड़ी हार असली में हो ही नहीं सकती , ये मैच को वो पूरी तरह से फिक्स बता रहे है . अब पुलिस भी हरकत में आ गयी है और इसकी जाच की जा रही है की कही असली में तो नहीं ये मैच फिक्स तो नहीं था .
लोगो ने लगाया भारत पर फिक्सिंग का आरोप
एशिया कप हारने के बाद वहा के लोग बहुत ज्यादा गुस्से में है और ये मानने को तयार ही नहीं की श्री लंका इतनी बुरी तरह हार गयी है . श्री लंका के एक नागरिक संघठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है और कहा है की इस मामले की पूरी जाच की जाये की ये मैच फिक्स था या नहीं . उनके पर्वक्ता ने बताया की हमे इस बात का विश्वाश नहीं हो रहा है की श्री लंका की टीम 50 रन और 15 ओवर में सिमट गयी . हमारी टीम ने दुसरे मैच में बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन दिया है तो इस मैच में क्या हो गया था .
ये भी पढ़े : वर्ल्ड कप शुरू हुआ नहीं लेकिन उससे पहली आई ऐसी खबर की टीम इंडिया सदमे में
मोहद सिराज ने लिए थे 6 विकेट
इस मैच में भारत की तरफ से मोहद सिराज ने बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है उन्होंने इस मैच में 6 विकेट ली जिसके कारण श्री लंका को बुरी तरह हारी . लेकिन दूसरी तरफ वहा के एक नागरिक संगठन के अध्यक्ष कामन्था तुषारा ने कहा की हमे रविवार वाले इस मैच पर शक है और हम चाहते है की खिलाडियों के फ़ोन की जाच होनी चाहिए . क्योकि कुछ लोगो ने ये खेल को बदनाम कर दिया है और अब मैच फिक्स होने लगे है .