टी 20 के बाद संन्यास का एलान कर सकते है ये 3 बड़े खिलाडी

Spread the love

इस समय अमेरिका में टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले चल रहे है और इसमें भारत ने अपने सभी मैच जित कर सेमी फाइनल की तरफ कदम बड़ा दिया है . अब भारतीय टीम का मुकाबला आज इंग्लैंड की टीम से होगा और आज भारतीय टीम सेमी फाइनल का मुकाबला जित कर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी . इस समय भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन कुछ भारतीय खिलाडियों के लिए ये टी 20 उनका आखरी मैच साबित हो सकते है .

क्योकि भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ये कह चूका है की ये मुकाबला ख़तम होने के बाद कुछ खिलाडी संन्यास का एलान कर सकते है . तो चलिए जानते है कोनसे है वो खिलाडी जो संन्यास ले सकते है .

 

विराट कोहली

 

सब लोग सोच रहे थे की विराट कोहली इस टी 20 में रनों का अम्बार लगा देंगे लेकिन ये टी 20 उनके लिए काफी निराशाजनक रहा है . उन्होंने पुरे मुकाबले केवल 66 रन बनाये जो की किसी भी बुरे सपने से कम नहीं है , इसलिए कुछ लोग ये कयास लगा रहे है की टी 20 के बाद वो संन्यास का एलान कर सकते है .

 

रोहित शर्मा

 

इस सूचि में दूसरा नाम है वो है रोहित शर्मा का जिन्होंने वर्ल्ड कप में तो अच्छा प्रदर्शन किया था साथ ही साथ उन्होंने टी 20 में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है . उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जम कर रन बनाये और उनके रन बनाने के कारण ही भारत ऑस्ट्रलिया से जित गया था . लेकिन अब रोहित शर्मा की उम्र काफी ज्यादा हो गयी है इसलिए कुछ सूत्र ये कह रहे है की रोहित शर्मा भी बहुत ही जल्दी संन्यास का एलान कर सकते है .

 

रविंदर जडेजा

 

इस समय किसी का अगर बुरा समय चल रहा है तो वो है रविंदर जडेजा जिन्होंने ना तो बल्लेबाजी से कुछ कमाल किया है ना ही बाल से . उन्होंने अब तक पुरे टूर्नामेंट में सिर्फ 10 रन ही बनाये है , फील्डिंग करने में वो कुछ प्रभावशाली रहे है लेकिन वब कम ही फॉर्म में आते है . इसलिए ये कयास लगाया जा रहा है की वो भी बहुत ही जल्दी संन्यास का एलान कर सकते है .

 

Scroll to Top