World Richetst Cricket Board : अगर आपसे कोई पूछे की एशिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल कोनसा है तो आप सब एक ही जवाब दोंगे और वो है क्रिकेट . दुसरे देशो की बात तो पता नहीं लेकिन हमारे देश में क्रिकेट बहुत ही जनून की तरह खेला जाता है . सब देशो की अपनी क्रिकेट टीम होती है और उनको कण्ट्रोल करने के लिए एक क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड होता है . आपको बता दे की ये क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड अरबो रुपये सलाना कमाते है और जो जितना पैसा कमाता है उसके हिसाब से उसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है . तो चलिए आज हम आपको बताते है की कोनसे देश का क्रिकेट बोर्ड कितना अमीर या गरीब है .
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड
अगर हम बात करे की दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड कोनसा है तो उसका जवाब है भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड . लेकिन दोस्तों पहले हमारा देश का क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड इतना अमीर नहीं था , बल्कि एक ऐसा समय था जब हमे अपने खिलाडियों को देने के लिए पैसे नहीं थे . लेकिन आज के समय में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड 3 बिलियन डॉलर एक साल का कमाता है .
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया का देश अपने खेल प्रेम के लिए जाना जाता है ये वो देश है जो हथियार की जगह खेल पर ज्यादा पैसे खर्च करता है . लेकिन ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड कमाई के मामले में दुसरे नंबर पर आते है , उनकी एक साल की कमाई 79 मिलियन डॉलर है .
Oldest Test Cricketers still playing at Test level, by country:
🏴 England – James Anderson 41 age
🇮🇳 India – Wriddhiman Saha 38
🇿🇼 Zimbabwe – Craig Ervine 38
🇵🇰 Pakistan – Fawad Alam 37
🇳🇿 New Zealand – Neil Wagner 37
🇦🇺 Australia – David Warner 36
🇧🇩 Bangladesh – Shakib Al… pic.twitter.com/jTIYIT0KxS— Global Index (@TheGlobal_Index) September 16, 2023
इंग्लैंड क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड
ये कहा जाता है की क्रिकेट की खोज इंग्लैंड जैसे देश में की गयी और वो ही भारत में क्रिकेट का खेल लेकर आये . लेकिन उनका कण्ट्रोल बोर्ड कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आता है , वो एक साल में 59 मिलियन डॉलर तक कमा पता है .
दुसरे देशा का डाटा इस प्रकार है :-
पाकिस्तान – 55 मिलियन डॉलर
बांग्लादेश – 51 मिलियन डॉलर
साउथ अफ्रीका – 47 मिलियन डॉलर
जिम्बावे – 38 मिलियन डॉलर
श्री लंका – 20 मिलियन डॉलर
वेस्ट इंडीज़ – 15 मिलियन डॉलर
न्यूज़ीलैंड – 9 मिलियन डॉलर