Yuvraj Singh Net Worth : क्रिकेट का खेल और खिलाडियों की जब जब बात होती है तब एक ऐसे खिलाडी का चेहरा सामने आता है जिसने क्रिकेट के लिए अपना सारा जीवनद दे दिया . आज के दिन युवराज सिंह 42 साल के हो गए है और अब उन्होए क्रिकेट से सन्यास ले लिया है . युवराज सिंह ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जो कोई दूसरा नहीं तोड़ पाया आज तक , उन्होंने एक मैच में 6 गेद पर लगातार 6 छक्के मारे थे . एक समय युवराज सिंह पर बहुत ही बुरा दौर आया था जब वो कैंसर का शिकार हो गए थे , लेकिन वो इससे भी हार नहीं माने और उन्होंने इस बीमारी को हराकर ही दम लिया .
इतनी सम्पति के मालिक है युवराज सिंह
युवराज सिंह ने फ़िलहाल तो क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो आज भी विज्ञापन और दुसरे तरीको से बहुत ही ज्यादा पैसा कमा रहे है . जब जब टीम पर मुसीबत आती थी तब युवराज सिंह अवतार लेकर आते थे और अपनी टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाल देते थे . उनका 6 छक्के वाला रिकॉर्ड आज भी लोगो के दिमाग से निकला नहीं है और जो बी उनका ये रिकॉर्ड देखते है वो जोश से भर जाते है .
ये भी पढ़े : युवराज सिंह के घर आई खुशखबरी बने दूसरी बार पिता
क्रिकेट खेलते हुए युवराज सिंह ने बहुत पैसा कमाया है और अब वो विभिन्न कंपनी के विज्ञापन करते हुए पैसे कमा रहे है . एक रिपोर्ट के अनुसार युवराज सिंह 300 करोड़ की सम्पति के मालिक है और 50 करोड़ से ज्यादा उनकी अपनी प्रॉपर्टी है .
लग्जरी कार और शानदार घर के मालिक है युवराज सिंह
युवराज सिंह के पास करोड़ो रुपये के प्रोपर्टी है उनका एक घर है चंडीगढ़ में जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से ऊपर की आंकी गयी है . साथ ही साथ उनके पास बहुत ही महंगी और शानदार गाडिया है जिनकी कीमत करोड़ो में है . उनके पास बी एम डब्ल्यू ,लेम्बोर्गिनी जैसे शानदार गाडिया उनकी गेराज की शोभा बना रही है . रिटायरमेंट के बाद वो कमेन्ट्री भी करते है जिससे भी उनकी कमाई होती है और उन्होंने विभिन्न चीजो में इन्वेस्ट भी किया हुआ है .