भूकम्प के समय कभी भी बिल्डिंग से बाहर भागने की कोशिश ना करे 

भूकम्प के समय अगर बिल्डिंग से बाहर है तो मत हिलिए 

भूकम्प के समय अगर कार चला रहे हो तो उसको तुरंत रोके 

भूकम्प के समय किसी भी खम्बे या फिर पेड़ के निचे मत खड़े होवे 

भूकम्प के समय कभी भी आग जलाने की कोशिश मत करे 

अगर आप मलबे में दब गए है तो चिल्लाये नहीं बल्कि कोई पाइप थपथपाए 

भूकम्प के बाद किसी भी पुल पर चलने से बचना चाहिए