क्या कभी सोचा है स्पेस में गए यात्री वापिस कैसे आते
दुनिया की स्पेस कंपनिया अब अन्तरिक्ष में मिशन भेज रही
दुनिया अन्तरिक्ष में जा कर ब्रम्हांड के रहस्यों से पर्दा उठाना चाहती
इसलिए स्पेस कंपनिया अन्तरिक्ष में मानव भी भेजती है
लेकिन कभी सोचा की वो वापिस कैसे आते है
लेकिन आपको बता दे की ये सब पलायन वेग के माध्यम से होता है
जिस यान में वो गए होते है उसका इधन यान को 2.5 किलोमीटर प्रति सेकंड तक पंहुचा देता है
जिसके कारण अन्तरिक्ष यात्री आसानी से वापिस आ जाते है