Duck Farming : आज के समय में लोगो के खर्चे बहुत ज्यादा हो गए है और लोग बहुत ज्यादा पैसा भी कमाना चाहते है , लेकिन दोस्तों आपको बता दे की लोगो के पास इतने साधन नहीं है की वो थोड़ी लागत में ज्यादा पैसे कमा सके . लेकिन बिहार के एक 20 साल के लड़के ने एक कमाल की चीज़ कर दी है उसने एक एकड़ में साल के एक करोड़ रुपये तक कमा लिए है . अब आप जानना चाहेंगे की ये कमाल उसने कैसे किया तो चलिए दोस्तों आपको पूरी डिटेल देते है .
1 एकड़ से कमाए एक करोड़ रुपये
जब आदमी कुछ सोच लेता है तो उसको कुछ करके ही मानता है ऐसा ही कुछ एक बिहार के रहने वाले युवक का हुआ . वो हर जगह से परेशां हो चूका था लेकिन किसी भी चीज़ में उसको सफलता नहीं मिल रही थी , लेकिन आखिर में उसने अपने ही खेतो में डक फार्मिंग करने का निर्णय लिया और उसको इस चीज़ में सफलता मिल गयी .
आज वो ये काम करके एक साल में लाखो रुपये कमाता है और बहुत से लोगो को रोजगार भी देता है , जिसके कारण बहुत से लोगो का जीवन भी बदल गया है .