बहुत दिनों से सोशल मीडिया पर एक शादी की चर्चा बहुत ही जोरो पर चल रही है और वो है सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा . इस शादी के लिए पहले तो दोनों परिवार मान नहीं रहे थे क्योकि ये शादी दो अलग अलग धर्मो में होनी थी . जहीर इकबाल के घर वाले तो मान गए थे लेकिन शत्रुघ्न को मनाने के लिए सोनाक्षी को बहुत ही पापड़ बेलने पड़े है , तब जाके उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी भरी है .
शादी के बाद धर्म बदलेंगी क्या सोनाक्षी सिन्हा
आपको बता दे की जहीर इकबाल सलमान खान के बहुत ही करीबी माने जाते है , बहुत से लोगो ने सोशल मीडिया पर एक चर्चा छेड़ दी है की क्या सोनाक्षी सिन्हा शादी के समय धर्म बदलेंगी या नहीं .
इस बारे में सोनाक्षी के होने वाले ससुर ने खुलासा किया है , उन्होंने एक टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया की सोनाक्षी सिन्हा को धर्म बदलने के लिए नहीं कहा जायेंगा . क्योकि ये धर्मो का मिलन है और साथ ही साथ दोनों के दिलो का भी मिलन है , उनकी इस बात के साथ ही तरह तरह की अटकलों का विराम लग गया है .
लेकिन दूसरी तरफ ये भी खबर आ रही है की सोनाक्षी सिन्हा के भाई इस शादी से खुश नहीं है और उन्होंने ये बात सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कही है . आपको बता दे की सोनाक्षी सिन्हा की शादी की रस्मे शुरू हो गयी है और कल उनकी शादी होने वाली है .