नोयडा : दोस्तों एक समय था जब आदमी घोड़ो और और साइकिल से चलता था लेकिन समय बदलता रहता है और नयी चीज़े सामने आती रहती है . अब हर घर में मोटर गाडी आ चुकी है लेकिन रोड सब पुराने थे लेकिन अब गडकरी ने पुरे देश में हाईवे बिछाने की कसम खायी हुई है . और आपने देखा भी होगा पिछले कुछ सालो में देश में हाईवे का जाल सा बिछ गया है अब जहा देखो नयी नयी सड़के दिखाई देती है . अब एक जगह से दूसरी जगह जाना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है क्योकि रोड ही इतने अच्छे बन गए है .
उत्तर प्रदेश वालो को मिलेंगे नए हाईवे
आपको बता दे की हमारे देश में सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश को कहा जाता है जो की काफी लम्बा भी है और इसकी आबादी भी बहुत ज्यादा है . लेकिन अब उत्तर प्रदेश में बहुत ही ज्यादा सड़के बन गयी है , फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में 6 हाईवे बने हुए है जिनकी लम्बाई 1200 किलोमीटर के करीब है . उत्तर प्रदेश को अभी 8 हाईवे और मिलने है जिससे उत्तर प्रदेश वालो की जिंदगी और अच्छी हो जाएँगी और सफ़र भी आसान हो जायेंगा . जब योगी जी ने उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली थी उस समय उत्तर प्रदेश में केवल तीन ही हाईवे थे लेकिन उनके आने के बाद इनकी संख्या में इजाफा हो गया .
उत्तर प्रदेश को मिलेंगे इन जिलो में हाईवे
उत्तर प्रदेश वालो को अब 8 हाईवे और मिलने वाले है और वो इन जिलो में से होकर गुजरेंगे
- गंगा एक्सप्रेस हाईवे
- गोरखपुर लिंक हाईवे
- लखनऊ कानपूर हाईवे
- गाज़ियाबाद कानपूर हाईवे
- दिल्ली सहारनपुर और देहरादून हाईवे
- गोरखपुर सिलीगुड़ी हाईवे
- गाजीपुर बलिया हाईवे
- वाराणसी कोलकाता हाईवे
इन हाईवे का मुख्य उदेश्य राज्यों के एक जिलो को दुसरे जिलो से जोड़ना है ताकि रास्ता सुगम हो सके , इसके लिए 2023 -24 में बजट भी जारी कर दिया गया है .इनका काम बहुत ही जल्दी शुरू हो जायेंगा और तय सीमा में ख़तम करने का लक्ष्य भी है .