Atal Pension Yojana : पैसे का क्या है वो तो आता – जाता रहता है। जहां एक साइड से आता तो एक साइड से खर्च हो जाता है। वही बहुत से लोग होते जो की अपना फ्यूचर देखते है। हालांकि, यह सोचना भी लाजमी है, इस महंगाई की दुनिया में हर व्यक्ति को अपना बैकअप लेकर चलना चाहिए। जहां लोग अपने बुढ़ापे के लिए सेविंग भी करते है। जिससे उनका बुढ़ापा खुशहाल व्यतीत हो सके। बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा पेंशन ही होता है। परंतु इस पेंशन का फायदा तब ही मिल सकेगा।
जब व्यक्ति अपने पैसे को सही जगह निवेश करता हो। जब शरीर साथ नहीं देता है और किसी चीज की आवश्यकता होती। तब व्यक्ति को किसी और पर निर्भर होना पड़ता है। तो ऐसे में एक मात्र सहारा पेंशन ही होता है, जो की बुढ़ापे का एक अच्छा सहारा है। वही आप हर मंथ छोटी रकम जमाकर अपने बुढ़ापे को बेहतरीन बना सकते है। तो आइए जानते है, कहा आपको अपने बुढ़ापे के लिए पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए।
इस योजना के तहत बुढ़ापा होगा बेहतरीन
हर व्यक्ति का बुढ़ापा अच्छा हो इसके लिए सरकार की तरफ से संचालित अटल पेंशन योजना काफी अच्छा विकल्प है। यह एक पेंशन योजना है और इसमें पेंशन की गारंटी खुद गेवरमेंट देती है। हर रोज आप छोटी सी बचत करके इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते है। जहां आप अपने निवेश के हिसाब से एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक पेंशन प्राप्त कर सकते है। इस योजना में निवेश करने के लिए उम्र की सीमा 18 से 40 वर्ष है।
इस अटल पेंशन योजना के द्वारा पेंशन पाने के लिए करीब 20 वर्ष तक निवेश करना आवश्यक होता है। यानि आप अभी चालीस के है और इन्वेस्ट कर रहे। तब आपको 60 साल की उम्र में इसका लाभ मिलने लगेगा मतलब पेंशन मिलने लगेगी। उदाहरण के लिए यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है, तो फिर इस स्कीम में हर मंथ 210 रुपये यानी रोजाना केवल 7 रुपये जमाकर आप जब 60 वर्ष के हो जाएंगे। उसके बाद आपको 5000 रुपये महीने पेंशन मिलेंगे। वहीं यदि आपको 1,000 रुपये की पेंशन चाहिए, तो फिर आपको इस उम्र में हर मंथ सिर्फ 42 रुपये जमा करने होंगे।
साल 2015 में अटल पेंशन योजना की हुई थी शुरुआत
अटल पेंशन योजना से कनेक्ट हो कर दंपति दोनों मिलकर 10 हजार रुपये महीने तक पेंशन उठा सकते हैं। वहीं यदि दोनो में से किसी एक की निधन हो जाती है तो फिर जो जीवित है उसे इसका लाभ मिलेगा। वही पति-पत्नी दोनों की मृत्यु पर नॉमिनी को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। रिटायरमेंट प्लान के तौर पर अटल पेंशन योजना काफी पॉपुलर है। यह स्कीम वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी। जहां इस योजना में अबतक 5 करोड़ से ज्यादा लोग कनेक्ट हो गए है।
अटल पेंशन योजना में इन्वेस्ट करने पर आपको गारंटेड पेंशन ही नहीं, बल्कि और भी कई लाभ प्राप्त होते है। इसमें इन्वेस्ट कर आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं। ये टैक्स बेनेफिट आयकर की धारा 80 सी के तहत दिया जाता है। इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपके पास एक वैध बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हो। इसी के साथ एप्लीकेंट के पास एक मोबाइल नंबर और पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो। इसके अलावा इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यह बदलाव एक साल पहले से लागू हो गया है।।
Comments are closed.