CTET Admit Card 2023 : दोस्तों आपको जैसा पता ही है की सी बी एस इ टीचर के लिए पात्रता परीक्षा इस महीने ही होने वाली है और उसकी डेट 20 अगस्त है . लेकिन आपको इसके एडमिट कार्ड का इंतज़ार था जो अब ख़तम हो गया है क्योकि इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है , इसमें आपकी परीक्षा कहा होगी सब डिटेल मिल जाएँगी . इस से पहले ये डिटेल बतायी गयी थी की विधार्थी को किस जिले में जा कर परीक्षा देनी है . आज से 3 महीने पहले इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे जो की 26 मई तक चले थे और उसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो गए थे .
कैसे करना है CTET एडमिट कार्ड डाउनलोड
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अबकी बार जो परीक्षा होगी वो पेन एंड पेपर बेस पर होगी , और पूरी परीक्षा एक अलग सिट पर ली जाएँगी . पिछले साल इस परीक्षा में 9 लाख लोग पास हुए थे जो की बहुत बड़ा आकड़ा है , लेकिन 17 लाख के करीब लोगो ने फार्म भरे थे जिसमे से 14 लाख लोगो ने परीक्षा दी थी .
- आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सी बी एस इ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका एड्रेस है ctet.nic.in .
- जब आप इसके होम पेज पर जायेंगे तो वहा आपको CTET 2023 हाल का टिकेट का आप्शन दिखेंगा .
- यहाँ पर आपने अपनी जानकारी भरनी है और क्लिक करना है .
- जब आप ये प्रोसेस कर लेंगे तो आपका एडमिट कार्ड सामने आ जायेंगा .
- आपने इस एडमिट कार्ड को सेव या फिर डाउनलोड कर लेना है .