Dengue Symptoms : जब बरसात का मौसम समाप्त हो जाता है उसके बाद बहुत से बीमारी आना शुरू हो जाती है , जैसे की वायरल फीवर , मलेरिया और डेंगू . लेकिन इन सब बीमारियों में से सबसे ज्यादा खतरनाक कोई बीमारी है तो उसका नाम है डेंगू की बीमारी . इस बीमारी के कारण देश में बहुत ज्यादा मौत हो जाती है क्योकि हमे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है . लेकिन अगर इस बीमारी के पुरे लक्षण पता हो तो हम कुछ घरेलू इलाज के माध्यम से इस पर बहुत ज्यादा काबू पा लेते है .
डेंगू बुखार के लक्षण ( Dengue Symptoms )
डेंगू बुखार को कई बार पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योकि इसके लक्षण वायरल फीवर से मिलते है . लेकिन हम आपको बताएँगे की कुछ लक्षणों के बारे में जो की सिर्फ डेंगू में ही होते है .
- बुखार आना
- पेट में दर्द होना
- सर में तेज दर्द होना
- त्वचा पर रेसेज होना
- आखो के पीछे दर्द होना
- उलटी लगना
- शरीर में कही कही सूजन का होना
ऐसा भी होता है कई बार जब डेंगू होने पर भी कोई बुखार नहीं आता उस समय ये उपरोक्त लक्षण हमें डेंगू के बारे में जानकारी देते है . डेंगू का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव उन लोगो पर पड़ता है जिनकी रोग प्रतिरोधक शमता बहुत ज्यादा कम है, ये बुखार उनके लीवर और किडनी पर बहुत ज्यादा गलत प्रभाव डालता है .
यहाँ तक की लोगो का लीवर और किडनी दोनों फ़ैल भी हो सकती है , इस बुखार में हमारे खून में मोजूद प्लेटलेट्स भी कम हो जाते है . इसके कारण खून बिलकुल पतला हो जाता है और शरीर के विभिन्न अंगो से ज्यादा खून बहने से लोगो का जीवन ही ख़तम हो जाता है .
डेंगू फीवर के घरेलू इलाज ( Dengu Fever Home Remedies )
डेंगू फीवर होने पर आपको घबराना तो बिलकुल भी नहीं है सबसे पहले आपने अपने सभी खून के टेस्ट करवाने है और अगर उसमे डॉक्टर कन्फर्म करे तो कुछ घरेलू इलाज करे . हम आपको बताने जा रहे है डेंगू के घरेलू इलाज जिसके द्वारा आप इस रोग पर आसानी से विजय प्राप्त कर सकते है .
- बुखार आने पर ठंडी पानी की पट्टी सर पर रखे
- नारियल पानी और ओ आर एस का घोल पिए
- पूरा आराम दे अपने शरीर को
- गिलोय को कूट ले उसमे पपीते के पते और तुलसी मिला कर काढ़ा बना कर पिए
- नीम के पत्तो का रस
- जो का पानी का इस्तेमाल
- हल्का खाना खाए जैसे दलिया या फिर खिचड़ी
नोट : ये सभी जानकारी मान्यताओ पर आधारित है इन सभी को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर ले .