भारतीय रेलवे की अलग-अलग ट्रेनों के माध्यम से रोजाना देश में तकरीबन ढाई करोड़ से अधिक लोग एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर एक जिले से दूसरे जिले में ट्रैवल करते हैं। रेल में मौजूद यात्रियों की यह भीड़ तकरीबन 7325 स्टेशन से गुजरती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा रेलवे स्टेशन पर चाय नाश्ते के स्टॉल लगवाए जाते हैं।
आपने भी अक्सर रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार के स्टॉल देखे होंगे। आप जानते हैं कि इस प्रकार के स्टॉल चलाने वाले हर महीने में अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा ट्रेनों में पेंट्री कार के माध्यम से भी ज्यादा कमाई लोग कर लेते हैं। रेलवे के साथ जुड़कर के काफी अच्छे इनकम करी जा सकती है। यही कारण है कि, बहुत से लोकल दुकानदार और नए लोग रेलवे के साथ बिजनेस करने के बारे में विचार करते है, परंतु उन्हें सही जानकारी नहीं पता होती है। चलिए आर्टिकल में जानते हैं कि, कैसे ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल और पैंटरी कार का टेंडर लेकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
भारतीय रेलवे के द्वारा समय-समय पर रेलवे स्टेशन पर फूड और नाश्ते की दुकान के लिए टेंडर जारी किया जाता है, जिसमें आवेदन करके दुकान लगाने के लाइसेंस को प्राप्त कर सकते हैं। दुकान के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ेगा, यह दुकान के आकार और लोकेशन के हिसाब से तय होता है।
आपको रेलवे को सिक्योरिटी डिपाजिट भी देने की आवश्यकता होती है। सामान्य तौर पर रेलवे स्टेशन पर स्टॉल खोलने के लिए 40000 से लेकर के ₹3 लाख रुपए तक लगाने पड़ते हैं। हालांकि देश के बड़े रेलवे स्टेशन जैसे कि लखनऊ, पटना, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद इत्यादि पर स्टोर लगाने के लिए अमाउंट बढ़ जाता है।
रेलवे के साथ जुड़कर के काम करने के लिए आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आवेदन की प्रक्रिया के दौरान जमा करने की आवश्यकता होती है। जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि। रेलवे जब टेंडर जारी करता है, तो इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं या फिर इंटरनेट से भी सर्च करके रेलवे के टेंडर की जानकारी को इकट्ठा कर सकते हैं।