World Cup 2023: बाबर आजम की टीम आई खेलने वर्ल्ड कप जबकि महीनो से नहीं मिली सैलरी

Spread the love

विश्व कप के तैयारियों को शुरुआत हो चुकी है। इस बार का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है। वही पाक टीम के कैप्टन बाबर आजम ने इंडिया आने से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। पाक की टीम वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही इंडिया के लिए निकलेगी। जहां बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के साथ चल रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कनेक्ट सवाल के संग खिलाड़ियों को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि टीम का पूरा का फोकस फिलहाल खेल पर है, और वे वर्ल्ड कप के लिए रेडी है।



इण्डिया आने से पहले बाबर ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस



पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कहा कि, ‘हम प्रयास करते हैं कि इसको साइड में रखा जाए। हमारी प्रयास है कि पूरा ध्यान खेल पर रहे। मेरी कोशिश है कि साथी खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव ना रहे। मैं ही सभी चीजों को हैंडल करूं। कॉन्ट्रैक्ट पर हम लोग पीसीबी से बात कर रहे हैं। आशा है कि सब कुछ ठीक होगा।’

pakistani team

बाबर ने अपने टीम की तारीफ



बाबर आजम ने आगे कहा कि ‘वे अपने प्लेयर्स पर विश्वास करते है। जब मुख्य गेंदबाज विकेट देता और वही जब विकेट नहीं ले पाता तो हम इन सब के पीछे का कारण जानने का प्रयास करते है। मेरा ये मानना है कि जब कोई खिलाड़ी अच्छा करता है, तो सब अच्छा बोलते है। परंतु वही बुरा समय आने पर सब साथ नहीं देते, परंतु हम सभी का साथ देते हैं।’

ये भी पढ़ेपाकिस्तानी टीम को पहले वीसा नहीं मिला और अब मिला तो आते ही हो गयी बेज्जती

पाकिस्तानी कप्तान और तूफानी बल्लेबाज बाबर आजम ने विश्व कप के लिए अपनी प्रमुख टीम को लेकर कहा, जब आप एक टीम बनाते हैं तो आपको कोर के बारे में मालूम होना चाहिए। सात से आठ खिलाडी का मालूम होना आवश्यक है। मुझे मेरा कोर मालूम है और मुझे इन पर विश्वास है। उन्होंने आगे कहा, मेरा उन पर पूरा विश्वास है, मैं अपने आप से ज्यादा इन प्लेयर्स पर विश्वास रखता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top