Jason Roy : इस साल यानी 2023 का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वही सभी टीम ने इस साल के विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का भी घोषणा कर दिया है। जहां हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का घोषणा किया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने जिस टीम का घोषणा किया उसमे एक तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय को नहीं रखा। जिसे लेकर जेसन रॉय बेहद नाराज है और उन्होंने एक बड़ा कदम उठा लिया है। जिसे लेकर वो चर्चा का विषय बने हुए है। आगे हम आपको बताएंगे की उन्होंने क्या बड़ा फैसला लिया है।
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला
5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत होने वाली जहां सभी टीम प्रेक्टिस करने में जोरो -शोरों से लगी हुई है। जहां इससे पहले इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के संग वनडे मुकाबला खेल रही है। अब इस बीच विश्व कप के लिए टीमों की भी ऐलान हो गई है। जिसमे इंग्लैंड के जाबाज प्लेयर्स जेसन रॉय का नाम न होने से वो बेहद नजारा है और एक बड़ा फैसला ले लिया है।
टीम का हिस्सा ना होने से जेसन हुए नाराज
इंग्लैंड के ओपनर बैट्समैन जेसन रॉय को जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्क्वाड में हिस्सा नहीं बनाया गया, तो उन्होंने आयरलैंड के दौरे में खेलने से इंकार कर दिया है। वही जेसन रॉय के इस बड़े फैसले के बारे में सुना सब हैरान हो गए। जहा कईयों का कहना है कि, उन्होंने यह फैसला नाराज होकर लिया है।
जेसन रॉय ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा खेलते रहे है। वही उन्होंने वर्ष 2019 के वर्ल्ड कप में भी काफी अच्छा परफॉर्म किया था। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम में हिस्सा क्यों नहीं बनाया? ये अब तक सामने नहीं आया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कही ये बात
वही इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जेसन रॉय को टीम में शामिल न किए जाने को लेकर कहा कि ‘हमे आशा नहीं थी की उनको आयरलैंड के खिलाफ दौरे में शामिल किया जाएगा या नहीं। लेकिन उन्हें इसका हिस्सा बनाया गया। वही जब उनको विश्व कप के लिए चयन नहीं किया गया। तब खबर काफी अलग थी। हमने विश्व कप के लिए जिसको चुना है। हम उनसे प्रसन्न है, हमे पूरी उम्मीद है कि टीम विश्व कप जीतने ने अवश्य कामयाब होगी।’
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जाबाज खिलाड़ी जेसन रॉय के बारे में बताए तो, उनका क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल है। जेसन ने 116 वनडे सीरीज खेले है, जिसमे उन्होंने 4271 रन बटोरे है। वही 12 शतक और 21 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए है।