Saturday, 2 December 2023, 01:03

वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के साथ हुई अनहोनी, पत्नी रितिका का रो- रोकर हुआ हाल

Rohit Sharma iPhone

Rohit Sharma iPhone  : देश -विदेश में कई ऐसे क्रिकेटर है, जो अपने खेलने के अंदाज को लेकर सुर्खियों छाए रहते है। वही इनके शुभचिंतक भी बहुत है, जो इन्हें खेलता हुआ देख खुशी से झूम जाते है। वही इन दिनों सभी खिलाड़ी विश्व कप खेलने की तैयारियों में जुटे हुए है। अब इस बीच इंडियन क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बड़ी घटना घट गई है। जी हां! कप्तान रोहित शर्मा का आईफोन चोरी हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आईफोन राजकोट में चोरी हो गया है। जिसे लेकर फैंस के बीच भी हड़कंप मच गया है।



रोहित शर्मा के साथ एक घटना हुई घटित



इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा बुधवार यानी 27 सितंबर को राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू का नेतृत्व किया। जहां राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रोहित शर्मा का आईफोन गुम हो गया। जिसके बाद चारो तरफ अफरा- तफरी मच गई। वही सब उनका फोन ढूंढने में जुट गए।

rohit sharma
rohit sharma watching phone

 

ये भी पढ़ेरोहित शर्मा और बाबर आजम में से किसकी सम्पति जायदा है



रोहित शर्मा का फोन हुआ चोरी



इंडियन टीम प्रैक्टिस कर रही थी और उसके कुछ देर बाद ही मालूम चला कि रोहित शर्मा का आईफोन गुम हो गया है। वही उनका फोन बंद होने से पहले रिंग रोड पर स्थित था। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से पुलिस में कोई कंप्लेन दर्ज नहीं कराई गई है। परंतु उनके फोन की खोजबीन जारी है। सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के साथ स्थानीय प्राधिकरण ने उनके मोबाइल फोन को खोजने की प्रयास की, परंतु इतनी खोजबीन के बाद भी उनका फोन नहीं मिल सका।



रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और अन्य फेस्टिवल के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह काफी एक्टिव हो जाते हैं। जहा कई लोग इस बारे में कंप्लेन कर चुके है, लेकिन अब वही क्रिकेटर की फ़ोन खो जाने के बाद स्थानीय अधिकारी काफी सक्रिय हो गए है।



भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची गुवाहाटी



गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से पूर्व अपना पहला प्रैक्टिस मुकाबला खेलने के लिए गुवाहाटी पहुंच गई है। इंडिया का पहला प्रैक्टिस मुकाबला इंग्लैंड के संग है। जिसके बाद दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ होगा। वही इन सब के मध्य एक बात ध्यान देने लायक है कि कप्तान रोहित शर्मा अपनी चीजों को भूल जाने के लिए काफी चर्चा में बने रहते है। जहां इससे पूर्व एशिया कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट होटल रूम में भूल गए थे। जिसे लेकर वो काफी दिनों तक चर्चा में रहे।वही अब फोन खो जाने के बाद क्रिकेट फिर से सुर्खियों में छा गए है।

pooja singh

With 2+ years of working as a Web Content Writer and news Writer. I have always enjoyed writing since it helps me sort through my cluttered thoughts. I am a freelance content writer, with prior experience in writing news content on Entertainment, Political, Sports , Life Style, Health , Technologies etc. That's all about myself.

View all posts by pooja singh →