सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है जिनके नाम से ट्विटर पर एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है जिसके माध्यम से शुभमन गिल और महेंद्र सिंह धोनी पर पोस्ट किए गए हैं।
सारा तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी है और साथ ही साथ एक सेलिब्रिटी की संतान भी है, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर वर्तमान के समय में है। वर्तमान में सारा तेंदुलकर की उम्र 25 साल के आसपास में है जो रेगुलर तौर पर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करती हैं।
Well played 👏 Captain @ImRo45 & King @imVkohli 👏 #INDvAUS pic.twitter.com/DctxHIxA3z
— Sara Tendulkar (@imsaratendulkar) September 27, 2023
सारा तेंदुलकर के द्वारा हाल ही में अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर को बधाई दी गई थी, क्योंकि अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में 24 साल पूरे कर लिए हैं और वह अपना जन्मदिन मना रहे थे। जन्मदिन के सेलिब्रेशन के बहुत सारे वीडियो सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए हैं।
India stands with Israel 🇮🇳🇮🇱 pic.twitter.com/trawxV8Zol
— Sara Tendulkar (@imsaratendulkar) October 7, 2023
हालांकि सारा तेंदुलकर का एक फर्जी ट्विटर अकाउंट भी वर्तमान के समय में काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है, जिस पर 60000 से भी अधिक फॉलोअर है। इस ट्विटर हैंडल से रोजाना ट्वीट भी करे जा रहे हैं। बताना चाहते हैं कि, ट्विटर का नाम वर्तमान के समय में X हो गया है।
Get well soon #ShubmanGill 💙🇮🇳 pic.twitter.com/sF1Nlr9Qbj
— Sara Tendulkar (@imsaratendulkar) October 6, 2023
इस फर्जी ट्विटर अकाउंट के द्वारा सिर्फ एक ही व्यक्ति को फॉलो किया गया है, जो सचिन तेंदुलकर है, ताकि ट्विटर अकाउंट को बिल्कुल असली दिखाया जा सके। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के इंडिया के पहले मेच से पहले शुभमन गिल के तेज बुखार से पीड़ित होने की खबर वायरल होने के पश्चात इसी ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा गया था कि सुभमन जल्दी से ठीक हो जाओ, वहीं शनिवार के दिन सारा तेंदुलकर के नकली अकाउंट से इजराइल में हमाश द्वारा किए गए आतंकवादी हमले पर भी रिस्पांस दिया गया था, जिसमें लिखा गया था भारत इजरायल के साथ खड़ा हुआ है।
Advance Happy Birthday The legend @msdhoni 7️⃣ ❤ #HappybirthdayDhoni pic.twitter.com/T9rUfndm7C
— Sara Tendulkar (@imsaratendulkar) July 6, 2023
अधिकतर फर्जी सोशल मीडिया हैंडल की तरह ही सारा तेंदुलकर का नकली ट्विटर अकाउंट उनकी इंस्टाग्राम फोटो और कैप्शन से भरा हुआ है और इस प्रोफाइल को असली प्रोफाइल बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर से रिलेटेड रेगुलर पोस्ट भी की गई है, वहीं इसी फर्जी ट्विटर अकाउंट के माध्यम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी पर भी पोस्ट की गई है।