मैदान में शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं पाकिस्तान के खिलाफ, चेन्नई से निकलेंगे अहमदाबाद, हो रहे हैं स्वस्थ

Spread the love

चेन्नई में फिलहाल शुभमन गिल रुके हुए हैं और वह वर्तमान में डेंगू से पीड़ित है, परंतु बाकी की पूरी टीम दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए आ गई है और अब शुभमन गिल अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

शुभमन गिल

जल्द ही अफगानिस्तान और भारत के बीच मैच खेला जाने वाला है, परंतु इसी दौरान एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में चेन्नई में रह रहे शुभमन गिल आज अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर सकते हैं। फिलहाल शुभमन गिल बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में है और धीरे-धीरे वह स्वस्थ हो रहे हैं और ऐसा भी अंदाजा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वह मैदान में दिखाई पड़ सकते हैं।

शुभमन गिल

बताना चाहते हैं कि, शुभमन डेंगू से पीड़ित है और यही कारण है कि, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे और उनके द्वारा अपनी ट्रीटमेंट चेन्नई में ही करवाई जा रही है, परंतु इस बीच बाकी की सभी टीम दिल्ली में मैच खेलने के लिए आ चुकी है, जहां पर टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा। अब ऐसे में प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार शुभमन अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे क्योंकि यहां पर 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा गिल के हेल्थ को लेकर के अभी तक कोई भी अपडेट प्रदान नहीं की गई है, परंतु मीडिया में जो खबरें आ रही है, उसके अनुसार यह कहा जा सकता है कि, अहमदाबाद में आज गिल पहुंच जाएंगे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में उनकी रिकवरी पहले की तरह कंटिन्यू रहेगी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ गिल के खेलने की काफी ज्यादा संभावना अब बन गई है।

शुभमन गिल

फिलहाल के समय में टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजो में गिल की गिनती होती है। इनके द्वारा 1230 रन सिर्फ 20 पारी में ही बना लिए गए हैं और उनके द्वारा साल 2023 में ही वनडे में डबल सेंचुरी भी लगा दी गई है।वर्ल्ड कप को देखते हुए शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज माना जा रहा है और टीम के भी कई खिलाड़ी इस बात की कामना कर रहे हैं कि, शुभमन गिल जल्दी से स्वस्थ हो जाए और दोबारा से टीम इंडिया में वापसी करें। अहमदाबाद की बात करें तो यहां पर शुभमन का स्कोर बहुत ही अच्छा है। ऐसे में यदि उनकी वापसी टीम इंडिया में होती है, तो यह इंडिया के लिए एक अच्छी न्यूज़ होगी।

Scroll to Top