क्रिकेट मैच के दौरान औरत के गले में दिखा विराट कोहली का लॉकेट , लोगो ने पूछा अनुष्का की सौतन है क्या

Spread the love

आप लोगो को जैसा पता ही है की पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप इस बार अमेरिका की धरती पर हो रहा है और पहली बार ही अमेरिका की टीम इस क्रिकेट के टी 20 खेल में भाग ले रही है . इस रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ जिसके भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को हरा दिया था . इस मैच में जसप्रीत बुमराह मैच के हीरो साबित हुए जिनके कारण ही भारतीय टीम ये मैच जित सकी . इस मैच की कई चीज़े वायरल हो रही है साथ ही साथ एक पाकिस्तानी लड़की भी काफी वायरल हो रही है .

 

पाकिस्तानी लड़की के गले में दिखा विराट कोहली का लॉकेट

 

आपने बॉलीवुड फिल्मो में एक चीज़ नोट की होगी और वो है बच्चो के गले में फोटो वाला लॉकेट , जो की अक्सर बच्चे के मेले में खोने से बचने के लिए डाला जाता था . ऐसा ही लॉकेट मैच के दौरान एक पाकिस्तानी लड़की के गले में दिखा , इस लॉकेट में विराट कोहली की फोटो थी .

 

ये लड़की की फोटो लॉकेट के समेत किसी ने ट्विटर पर शेयर की हुई थी , इस पोस्ट में लिखा हुआ है की विराट कोहली का क्रेज बहुत ही ज्यादा है . ऐसे ही एक लड़की के गले में विराट कोहली की फोटो वाला लॉकेट पहने दिखा जिस पर फोटो के साथ 18 नंबर भी लिखा हुआ है . इस पोस्ट को शेयर करने के बाद ही इस पर काफी ज्यादा व्यू आये हुए है .

जिस लड़की ने गले में ये लॉकेट डाला हुआ था उसका ट्विटर पर भी एक अकाउंट है और उसने पोस्ट करके लोगो से पूछा की क्या आपने मैच के दौरान मेरे को देखा क्या . इसके जवाब में कुछ लोगो ने कहा की हां हमने आपको देखा है तो कुछ लोगो ने कहा की नहीं हमने आपको नहीं देखा .

Scroll to Top