ODI World Cup 2023 समझो अब आ ही गया है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के आगाज़ में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। आपको बता दे विश्व कप से पहले BCCI से मांग की गई है, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से जोड़ने की। ऑस्ट्रेलिया पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने BCCI के सामने यह मांग रखी है।
गिलक्रिस्ट ने ‘स्पोर्टस्टार’ से बात करते हुए बताया है, “मैं ये जानने का दावा नहीं कर सकता कि भारतीय खिलाड़ी होना, इंडिया में खेलना कैसा होता है। अगर मैं भारतीय क्रिकेट में होता, तो मैं सचिन और एमएस धोनी जैसे लोगों को टीम के साथ वक़्त बिताने के लिए कहता अगर वो उपलब्ध होते हैं, और वे अपना सारा अनुभव साझा करते।”
2011 वर्ल्ड कप टीम से भारत का हिस्सा है कोहली
भारतीय टीम ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप में खिताब जीता था। उस विश्व कप के स्क्वाड से मौजूदा वक़्त में सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी है जो टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला में 2011 में कोहली ने खेला था, जिसमें उन्होंने 49 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी। कोहली जो की एक अनुभवी खिलाड़ी है इसलिए वह टीम के लिए काफी अनुभव लाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा, और इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। आपको बता दे उससे पहले 29 सितंबर से वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे। विश्व कप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना तय किया गया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को भिड़ेगी, जिसका इंतज़ार भारतीय फैंस को बेसब्री से रहता है। भारत-पाक का मुकाबला भी अहमदाबाद में होगा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में।