Shubman Gill : वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल , आये इस बीमारी की चपेट में

Spread the love

Shubman Gill : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है और कल हुए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली है और अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। लेकिन भारतीय टीम (Team India) का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाला है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई में होने वाला है। लेकिन भारत के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मुकाबले से पूर्व ही भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। जानकारी मिली है की टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो चुका है।

Shubman Gill

Shubman Gill को हुआ डेंगू

हाल ही में खबर मिली है कि भारतीय टीम के सलामी और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को डेंगू हो चुका है। इस कारण भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अपना वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। भारत का पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इस बारे में कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

Shubman Gill

भारतीय टीम चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी, जहां पर शुभमन गिल नजर नहीं आए। तेज बुखार होने पर भारतीय बल्लेबाज का मेडिकल टेस्ट करवाया गया जहां पर वह डेंगू से पीड़ित पाए गए है। इस समय शुभमन गिल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में है। फिलहाल शुक्रवार के दिन एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) का फिर से मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें अगर उनकी हालत में सुधार होता है तो अच्छी खबर मिल सकती है वरना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में वह हमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

 

ये भी पढ़ेShubman Gill Net Worth : कितनी सम्पति के मालिक है शुभमन गिल

कौन करेगा गिल को रीप्लेस

शुभमन गिल को डेंगू हो जाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं। जो खिलाड़ी उनकी कमी को पूरी कर सके। इस समय शुभमन गिल के अलावा ईशान किशन और केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी के दावेदार हैं।

Shubman Gill

रोहित शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो ईशान किशन के साथ उनकी जोड़ी सही रहेगी। इसके साथ ही केएल राहुल भी ओपनर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अभी मैच होने में 3 दिन बाकी है और भारतीय टीम के साथ भारतीय टीम (Team India) के फैंस भी चाहते है कि शुभमन गिल जल्दी से ठीक हो जाये।

Scroll to Top