Saturday, 2 December 2023, 11:53

Khesari Lal New Car : खेसरी लाल ने खरीदी इतने में कार जितने में बन जाये एक फिल्म

khesari lal new car

Khesari Lal New Car : आज कल लोग भोजपुरी फिल्मे बहुत देखने लग गए है , क्योकि वहा उनको कुछ चटपटा मसाला जरूर मिलता है . वैसे भी भोजपुरी सिनेमा में बहुत से ऐसे कलाकार है जो की कला के बहुत ज्यादा धनी है और उनमे से एक है खेसरी लाल , इस कलाकार ने जमीन से उठकर शिखर तक पहुच कर दिखाया है . खेसरी लाल भोजपुरी सिनेमा के जाने माने कलाकारों में से एक माने जाते है और बॉलीवुड की कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो उनके बगेर बनती हो . लेकिन अब खेसरी लाल के घर बहुत बड़ी ख़ुशी आई है जो उन्होंने लोगो के साथ साझा की है .

 

खेसरी लाल ने खरीदी महंगी कार

 

जो कलाकार होते है उनको एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है और वो भी पूरी समय से इसके लिए ज्यादातर कलाकार कार का इस्तेमाल करते है . खेसरी लाल के पास पहले टोयोटा की गाडी थी लेकिन अब उन्होंने बहुत ही महंगी गाडी ले ली है और वो हैलैंड रोवर  जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है . जो गाडी उन्होंने खरीदी है उसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये में खरीदी है , जिसके खरीदने के बाद भोजपुरी सिनेमा में उनकी इस गाडी की चर्चा हो रही है .

land rovar

खेसरी लाल की कार में सब सुख सुविधा

 

आपको बता दे की पहले खेसरी लाल के पास टोयोटा की गाडी थी जो की ज्यादा महंगी नहीं है लेकिन अब उन्होंने लैंड रोवर डिफेंडर गाडी खरीदी है . ये गाडी एक तो बहुत महंगी है दूसरी इस गाडी में दुनिया भर की सुख सुविधा है , ये गाडी ऊपर और निचे ही हो सकती है जो की इसका शानदार फीचर है . खेसरी लाल भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे कलाकारों में से आते है उनके पास करोड़ो की सम्पति है . वो एक गाने के लगभग 50 लाख रुपये से ज्यादा लेते है और हर डायरेक्टर उनको अपनी फिल्म में लेना चाहता है क्योकि वो मशहूर ही इतने है .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *