Tuesday, 5 December 2023, 07:04

जाने भारत की टॉप 4 सस्ती Electric Cars के बारे में…. आइये देखते है इनकी लिस्ट

Citroen eC3

Electric Car : भारतीय बाजार में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान हो चुके हैं, इसलिए भारतीय ग्राहक अधिकतर Electric Car खरीदने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। आज हम आपको भारत की सबसे 4 सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे है, जो 2023 की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में शामिल है। आइये देखते है लिस्ट….

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV : देश की कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी सस्ती Electric Car में अब Tigor को भी शामिल कर दिया है। इसमें आपको 26kWh की बैटरी जोड़ी गई है जो 74bhp की पावर 170Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा आपको इसमें जेडकनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आईटीपीएमएस, मल्टी-मोड रीजेन, ऑटो हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, लेदरेट उपहोलस्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए है।

Citroen eC3

Citroen eC3 : ये कार फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी की है जो भारत में लॉन्च की गई हैचबैक कार है। इस Electric Car में आपको 29.2kWh की बैटरी दी गई है जो 56.2bhp की पावर और 143Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार आपको सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की रेंज देती है। ये Electric Car 57 मिनट में 10-80% चार्ज हो जाता है। इसमें आपको 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें एंड्राइड ऑटो और Apple Car play जैसे फीचर्स दिए जा रहे है। इसमें 3 स्पोक फ्लैट बॉटम स्टियरिंग व्हील दिए गए है। इसके साथ ही इसमें आपको ABS ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और एयरबैग्स दिए गए है।

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV : Tata की इस Electric Car में आपको 24kWh की बैटरी मिलती है जो 75 bhp की पावर मिलती है और ये आपको 315 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें लगाई जाने वाले 19.2kWh की बैटरी 61bhp की पावर जनरेट करती है और आपको 257 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें आपको 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का फीचर्स भी है।

MG Comet EV

MG Comet EV : आपको सबसे सस्ती Electric Car MG Comet EV मिलेगी, जिसमें आपको 17.3kWh की बैटरी मिलती है जो 42bhp की पावर और 110Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये Electric Car सिंगल चार्ज में आपको 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें आपको 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, एबीएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा।

durga partap

Durga Pratap is 23 Years Old and He is a sports journalist with a keen interest in writing about Cricket and Bollywood. For the past couple of decades, He has been a consistent contributor to multiple newspapers and magazines. Rathore write articles in all topic and give good experience to viewers.

View all posts by durga partap →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *