Tuesday, 5 December 2023, 06:42

फिर से नए अवतार में आ रही हैं महिंद्रा XUV 500, धांसू फीचर्स देख क्रेटा और ग्रैंड विटारा के उड़े होश    

महिंद्रा XUV 500

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी इन दिनों XUV 300 और XUV 700 के बीच के गैप को भरने की कोशिश में लगी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में माने तो कंपनी जल्द ही महिंद्रा XUV 500 को बाजार में लाने की योजना बना रही हैं. बता दे कंपनी ने कुछ साल पहले अपने सबसे फेमस मॉडल्स में से एक XUV 500 को टेम्परेरी रूप से बंद कर दिया था. लेकिन जल्द ही ये मॉडल फिर से बाजार में उतार सकता हैं लेकिन इसे लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्ठी नही हुई हैं.

निए कैसी होगी न्यू महिंद्रा XUV 500

महिंद्रा XUV 500
महिंद्रा XUV 500

बता दे महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही मिड साइज एसयूवी की बढती मार्किट में एंट्री करने की तैयारी में हैं. जिसका कोडनेम S301(XUV 500) है. कंपनी की नई 5-सीटर एसयूवी की लंबाई लगभग हुंडई की क्रेटा के बराबर लगभग 4.3 मीटर हो सकता हैं. इसके आलावा खबर ये हैं कि कंपनी XUV500 के नए मॉडल में XUV300 वाले प्लेटफॉर्म और इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. बता फिलहाल XUV300 में एक 1.5L डीजल (117bhp) इंजन, एक 1.2L टर्बो पेट्रोल (120bhp) इंजन और एक 1.2L टर्बो पेट्रोल T-GDi (130bhp) इंजन का ऑप्शन मिलता है.

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा हैं कि नई महिंद्रा XUV500 में इन्हीं इंजनों को एडिशनल पावर और टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया जा सकता है.

ALSO READ: युवक ने मस्ती-मस्ती में नदी में कुदाई महिंद्रा थार, पड़ गए लेने के देने.. देखें वीडियो

New महिंद्रा XUV 500 में मिल सकते है धांसू फीचर्स

महिंद्रा XUV 500
महिंद्रा XUV 500

नई महिंद्रा XUV500 में लेवल 2 ADAS सिस्टम, 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड सनरूफ, आठ स्पीकर वाला बेस साउंड सिस्टम और 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई अन्य जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

बता दे कंपनी की तरफ से अभी तक महिंद्रा XUV500 की अधिकारिक लॉन्चिंग का कोई भी अपडेट नहीं आया हैं लेकिन माना ये जा रहा हैं कि ये एसयूवी 2024 में बाजार में आ सकती हैं. इसके आलावा इसकी कीमत लगभग 11 लाख रूपए से लेकर 19 लाख रूपए के बीच हो सकती हैं.

ALSO READ: महिंद्रा ने लॉन्च की 5 डोर इलेक्ट्रिक थार, पढ़े हैरान कर देने वाले फीचर्स    

Gautam Kumar

Gautam Kumar is a committed writer who has made big strides in writing in the past 8 years. He writes about Bollywood, Hindi television shows and cricket. When not writing, he can be found playing cricket with his buddies.

View all posts by Gautam Kumar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *