Tuesday, 5 December 2023, 07:07

करण जौहर की फिल्म में एक साथ नजर आएंगी आलिया और करीना ? अर्जुन कपूर का आया गजब रिएक्शन

आलिया और करीना

आलिया और करीना : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी नंद करीना कपूर की कुछ खास खूबसूरत और आकर्षक तस्वीरें शेयर की, जिन्हें लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। उनकी इन तस्वीरों पर चंद घंटों में ही 11 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। यह दोनों अभिनेत्रियां इन तस्वीरों में बहुत ही क्यूट नजर आ रही हैं। वायरल तस्वीरों में करीना और आलिया बेहद खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं। जहां आलिया भट्ट ने पिंक कलर का आउटफिट पहन रखा है, वहीं करीना कपूर वाइट कलर के आउटफिट में कहर बरपाती नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में आलिया भट्ट और करीना कपूर एक आईने के सामने खड़ी होकर खुद को निहारती नजर आ रही है।

आलिया और करीना कपूर एक साथ आ रही नजर

आलिया और करीना
आलिया और करीना

हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर करीना कपूर के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की, जिनमें पहली फोटो में जहां आलिया भट्ट खुद को आईने में निहारती नजर आ रही है वही करीना कपूर कैमरे में पोज देती दिखाई दे रही है, इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में ननद भाभी की यह जोड़ी अलग-अलग आईने में एक साथ पोज देते दिखाई दे रही हैं। तीसरी फोटो में जहां आलिया भट्ट अपनी क्यूट सी स्माइल से अपने फैंस का दिल जीत रही है, वहीं करीना कपूर अपना फेमस सिग्रेचर स्टेप आउट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही आलिया भट्ट ने कैप्शन में यह भी लिखा कि ‘क्या इससे बेहतर भी कुछ हो सकता है’?

ALSO READ: Kareena Kapoor कितनी घमंडी है इन्फोसिस के मालिक ने बताई उनकी हरकत

आलिया और करीना के साथ करण जौहर बनाएंगे फिल्म

 

आलिया भट्ट ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “क्या प्लीज कोई हमें फिल्मों में एक साथ कास्ट कर सकता है…. हालांकि यह भी हो सकता है कि हम अपना अधिकतर समय शीशे चमकाने में ही बिता दें।” इसके साथ ही करण जौहर ने भी कमेंट बॉक्स में लिखा है कि “इस कास्ट के साथ हमें एक फिल्म चाहिए।” उनकी इस पोस्ट पर नेटफ्लिक्स द्वारा भी कमेंट करते हुए कहा गया कि हमें जो तीन चीज पसंद आई वह है 1) गुड लुक्स, 2) गुड लुक्स, 3) गुड लुक्स।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया और करीना पर अर्जुन कपूर ने  किया कमेंट

आलिया और करीना पर अर्जुन कपूर ने  किया कमेंट
आलिया और करीना पर अर्जुन कपूर ने  किया कमेंट

वायरल तस्वीरों पर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा है पू स्क्वायर। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर द्वारा पूजा का किरदार निभाया गया था, जिस पर बने उनके मीम्स और उनका यह किरदार आज भी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी ‘कभी खुशी कभी गम’ उपलब्ध है। इसके साथ ही अगर आलिया भट्ट के बारे में बात की जाए तो हाल ही में उन्हें करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा‌ गया था।

अर्जुन कपूर कमेंट
अर्जुन कपूर कमेंट

ALSO READ: देश में ब्लॉकबास्टर हुई गदर 2 लेकिन विदेश में फिल्म का हुआ सत्यानाश, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख रोए तारा सिंह  

Gautam Kumar

Gautam Kumar is a committed writer who has made big strides in writing in the past 8 years. He writes about Bollywood, Hindi television shows and cricket. When not writing, he can be found playing cricket with his buddies.

View all posts by Gautam Kumar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *